वारदात में प्रयोग किए गए 02 मोबाईल फोन्स व 02 सिम कार्ड्स भी आरोपियों के कब्जा से बरामद। गुरुग्राम : 13 सितंबर 2023 – पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम गुरुग्राम की पुलिस टीम को 02 शिकायतें सोशल मीडिया पर महिलाओं के फोटो को एडिट/मॉर्फ करके अश्लील रूप देना फिर उन फोटो को उन्ही महिलाओं को भेजना व फोटो को वायरल करने की धमकी देने/मॉर्फिंग के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। इन शिकायतों की पुष्टि करने उपरान्त पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अलग-अलग 02 अभियोग अंकित किए गए। श्री विकास कुमार अरोड़ा IPS पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम कर निर्देशानुसार पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए पुलिस तकनीकी की सहायता से उपरोक्त अभियोगों में फोटो एडिट करके अश्लील बनाने फिर उन्हें पीड़ित भेजने व वायरल करने वाले (मॉर्फिंग) 02 आरोपियों को दिनांक 11.09.2023 को उद्योग विहार, गुरुग्राम से काबू करके सम्बन्धित अभियोग में गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान यशपाल शर्मा निवासी गांव मुंडलाना (सोनीपत) व अभिषेक हल्दिया निवासी रविदास मोहल्ला बादशाहपुर (गुरुग्राम) के रूप में हुई। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपियों ने उपरोक्त अभियोगों में पीड़िताओं/शिकायतकर्ताओं को परेशान करने के लिए उनके फोटो को मॉर्फ/एडिट करके अश्लील बनाया फिर बनाए गए अश्लील फोटो को उनके (पीड़िताओं) पास भेजा था। आरोपियों द्वारा वारदात में प्रयोग किए गए 02 मोबाईल फोन व 02 सिम कार्ड इनके कब्जा से बरामद किए गए है। आगामी कार्यवाही के लिए आरोपियों को माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया गया। अभियोगों का अनुसंधान जारी है। Post navigation 13 सितंबर से आशा कर्मी काली पट्टी बांध, बुधवार और शनिवार को अनशन के साथ फील्ड में काम करेंगी आयुष्मान भव: अभियान का हुआ शुभारंभ, नागरिक अस्पताल सेक्टर 10 में राष्ट्रपति के भाषण का हुआ सीधा प्रसारण