उप सिविल सर्जन डॉ केशव और डॉ अरुणा सांगवान पहुंचे पटौदी अस्पताल 
डॉ अरुणा  ने परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा की 
डॉ केशव बोले टीबी अब लाइलाज बीमारी नहीं रही   

 फतह सिंह उजाला                                             

पटौदी 11 सितंबर । आने वाले कुछ ही वर्षों में भारत देश पूरी तरह से टीबी मुक्त देश होगा । टीबी को जड़ से समाप्त करना पीएम मोदी का लक्ष्य और सपना भी है । टीबी सहित अन्य रोगों का उपचार संभव है तथा उपचार के माध्यम से ऐसे रोगों पर विजय प्राप्त कर रोगियों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जा रहा है । यह बात उप सिविल सर्जन (टीबी) डॉ केशव ने पटौदी नागरिक अस्पताल में सोमवार को कही। उप सिविल सर्जन डॉक्टर केशव और उप सिविल सर्जन (परिवार कल्याण) डॉक्टर अरुणा सांगवान सोमवार को पटौदी नागरिक अस्पताल पहुंचे । 

यहां आगमन पर दोनों वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों का पटौदी नागरिक अस्पताल के चिकित्सा अधिकारियों के द्वारा अभिनंदन किया गया । इस मौके पर डॉ केशव और डॉ अरुणा सांगवान ने पटौदी नागरिक अस्पताल में परिवार कल्याण प्रोग्राम सहित टीबी की रोकथाम तथा टीबी उपचार की दिशा में किया जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए समीक्षा की तथा आवश्यक सुझाव भी दिए  । इस मौके पर विशेष रूप से पटौदी नागरिक अस्पताल की सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर नीरू यादव, मेडिकल ऑफिसर  आई सर्जन डॉक्टर सुशांत  शर्मा , महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ज्योति डबास सहित अन्य चिकित्सक भी मौजूद रहे । गुरुग्राम सिविल अस्पताल से पटौदी नागरिक अस्पताल पहुंचे वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर केशव और डॉक्टर अरुणा सांगवान ने पटौदी नागरिक अस्पताल में कार्यरत मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर के कार्य पर संतोष जाहिर किया । इसके साथ ही यहां आने वाले रोगियों को और अधिक बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर भी चर्चा की गई । 

 इस मौके पर (परिवार कल्याण) उप सिविल सर्जन डॉक्टर अरुणा सांगवान ने कहा कि हरियाणा सरकार और चिकित्सा विभाग के द्वारा परिवार कल्याण कार्यक्रम अथवा प्रोग्राम आम जनता विशेष रूप से महिलाओं के हित में बेहद उपयोगी है । परिवार कल्याण प्रोग्राम में महिलाओं को विभिन्न प्रकार के उपचार और ऑपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है । गुरुग्राम से आए वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों ने पटौदी नागरिक अस्पताल में विभिन्न वार्डों का दौरा करते हुए यहां उपचार विभिन्न रोगियों से भी फीडबैक लिया । पटौदी नागरिक अस्पताल में यहां आने वाले और उपचार आधीन रोगियों को मिल रही सुविधाओं पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग का यही प्रयास है कि जरूरतमंद तथा आम जनता को उसके नजदीक ही सस्ती और सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके। इस दिशा में सरकार के द्वारा अधिक से अधिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। आमजन को उसके सबसे अधिक नजदीक सस्ती बेहतर सुलभ स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग दृढ़ संकल्प है।

error: Content is protected !!