अब पीने के पानी और सिवरेज कनेक्शन फैमिली आईडी से जुड़ेंगे  

 फतह सिंह उजाला                                       

पटौदी 14 सितंबर । जलापूर्ति एवं अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता अभिषेक शेर ने कहा है कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार लोगों के पानी व सीवर के कनेक्शनों को परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) से जोडा जाना है ।  

 उन्होंने बताया  इस कार्य के लिए विभाग ने कर्मचारी की टीम बनाकर उनकी डयूटी लगाई है। जलापूर्ति एवं अभियांत्रिकी उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए टीमो का गठन किया गया है । उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे  विभाग के कर्मचारी का सहयोग करें । उपभोक्ता अपने-अपने पीने के पानी और सीवरेज कनेक्शनों को परिवार पहचान पत्र के साथ जुड़वाने के लिए अभियंता उप मंडल पटौदी के कार्यालय मे आ सकते है । तय समय सीमा के बाद मे कनेक्शनों को नही जोडा जाएगा और सरकार की हिदायतों के अनुरूप जलापूर्ति विभाग की सेवाओं की सुविधा प्रदान की जाएगी।

You May Have Missed

error: Content is protected !!