एम्स शिलान्यास का श्रेय राव इन्द्रजीत सिंह न लूट सके, इसके लिए मुख्यमंत्री खेमा अपनी चाले चलकर शिलान्यास कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहा : विद्रोही
पहले जुमला उछाला कि 23 सितम्बर को प्रधानमंत्री माजरा एम्स का शिलान्यास करेंगे। जिला प्रशासन ने इस जुमले को अपने मीडिया बयानों में काफी हवा दी। अब कहा जा रहा है कि माजरा एम्स शिलान्यास 23 सितम्बर की बजाय अक्टूबर-नवम्बर में होगा : विद्रोही

8 सितम्बर 2023 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि जुलाई 2015 में मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर द्वारा मनेठी में एम्स खोलने की घोषणा से अब तक माजरा में होने वाले एम्स शिलान्यास पर भाजपा विगत 8 सालों से आपसी श्रेय लेने की राजनीति करके एम्स निर्माण में अनावश्यक देरी करती आ रही है। विद्रोही ने आरोप लगाया कि मनेठी एम्स निर्माण घोषणा के बाद मुख्यमंत्री खट्टर का घोषणा को जुमला बताने के बाद वर्ष 2018 से अब तक माजरा में एम्स शिलान्यास करवाने के लिए अहीरवाल के आमजन संघर्ष कर रहे है। वहीं भाजपा का मुख्यमंत्री गुट व राव इन्द्रजीत सिंह गुट श्रेय लेने के चक्कर में घात-प्रतिघात की राजनीति करके एम्स शिलान्यास को लटका रहे है। पहले जुमला उछाला कि 23 सितम्बर को प्रधानमंत्री माजरा एम्स का शिलान्यास करेंगे। जिला प्रशासन ने इस जुमले को अपने मीडिया बयानों में काफी हवा दी। अब कहा जा रहा है कि माजरा एम्स शिलान्यास 23 सितम्बर की बजाय अक्टूबर-नवम्बर में होगा।  

विद्रोही ने कहा कि एम्स शिलान्यास का श्रेय राव इन्द्रजीत सिंह न लूट सके, इसके लिए मुख्यमंत्री खेमा अपनी चाले चलकर शिलान्यास कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहा है। सवाल उठता है कि एम्स जैसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संस्थान पर भाजपा की आतंरिक गुटबाजी के चलते शिलान्यास कार्यक्रम को फुटबाल बनाकर मनमानी किक मारकर अहीरवाल की जनता को भावनात्मक रूप से क्यों ठगा जा रहा है? भाजपा बताये कि उनके लिए स्वास्थ्य सेवा का यह उच्च संस्थान एम्स बनाना जरूरी है या एम्स निर्माण के नाम पर अहीरवाल की जनता को ठगकर लोकसभा व विधानसभा चुनाव 2024 में वोट हडपना जरूरी है। विद्रोही ने कहा कि जो सरकार माजरा एम्स शिलान्यास को भी वोटो की गंदी व औच्छी राजनीति से जोड़कर इस तरह की घात-प्रतिघात की राजनीति कर रही है, ऐसी सरकार जमीनी धरातल पर माजरा एम्स को आकार देने में कितना समय लगाएगी, यह बताना भी बेमानी है। विद्रोही ने माजरा एम्स शिलान्यास पर भाजपा की जा रही औच्छी व गंदी राजनीति की कठोर आलोचना करते हुए मांग की कि एम्स शिलान्यास शीघ्र करके अहीरवाल की जनभावनाओं का सम्मान किया जाये।  

error: Content is protected !!