*भाजपा के लिए लाभकारी साइक्लोथान यात्रा पर खर्च सरकारी क्यों ?
*यात्रा के स्वागत एवं प्रस्थान कार्यक्रमों के लिए गर्ल्स स्कूल कॉलेज क्यों चुने गए ?
*ना जाने खुद कौनसे मदपान से अचेतावस्था में सोई है सरकार,
*जिन कार्यों को सामाजिक संस्थाएँ किया करती थी उनमें भी सरकारी भागीदारी ?
*सीएम सिटी करनाल से ही साइक्लोथान यात्रा की शुरुआत क्यों ? माईकल सैनी (आप)

गुरुग्राम 7 सितंबर 2023 तरविंदर सैनी (माईकल) आम आदमी पार्टी जिला मीडिया प्रभारी ने कहा कि हरियाणा में नशा एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है उड़ता पंजाब की तर्ज पर प्रदेश की अधिकांश युवा पीढ़ी नशे और अपराध की गिरफ्त में फंसती जा रही है बढ़ती बेरोजगारी के कारण जिसका शीघ्र-अतिशीघ्र समाधान निकाले जाने की आवश्यकता है मगर ना जाने खुद किस मद में चूर है मौजूदा सरकार जिसे इस दिशा में कोई ठोस योजना बनाने की बजाय साइक्लोथान जैसी यात्रा ही उसके कर्तव्यों की इतिश्री लग रही है ! खैर इस संदेश यात्रा का निकाला जाना भी लाभकारी सिद्ध हो सकता था अगर यह युवाओं तक भी पहुंच पाती लेकिन बजाय उनके यह केवल सरकारी अधिकारियों और भाजपाई मंत्री, विधायक और नेताओं तक ही सीमित होकर रह गई है जब्कि तमाम खर्च सरकार वहन कर रही है परन्तु दुर्भाग्यपूर्ण बात तो यह है कि इसे भी बीजेपी वालों ने एक इवेंट भर बना दिया है जिससे पैसे और समय दोनों की बर्बादी स्पष्ट रूप से नजर आ रही है ।

माईकल सैनी ने बताया कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम (कैंपेन)अक्सर सामाजिक संस्थाओं द्वारा चलाए जाते रहे हैं मगर अब लगता है कि इस सरकार के पास करने के लिए तो कुछ खास रह नहीं गया है शायद इसलिए क्यों न उनकी ही नकल कर ली जाए !

माईकल सैनी कहते हैं कि खट्टर साहब ने अपनी कॉस्टिचुवेंसी को मजबूत करने के लिए ही इस यात्रा की शुरुआत करनाल से कर चुके हैं और वहीं उन्होंने प्रत्येक मंगलवार को कार-फ्री-डे बनाने की घोषणा की मगर बीते मंगलवार सीएम सिटी में उनके ही आदेशों की कितनी पालना हुई यह देखने वाली बात होगी परन्तु उससे भी मजेदार बात देखने में आयी है कि सरकारी खर्च पर भाजपा के प्रचार के लिए अधिक प्रतीत हो रही इस यात्रा के स्वागत और प्रस्थान के लिए भाजपाई विधायकों, नेताओं द्वारा गर्ल्स कॉलेज और स्कूल्स को चुना गया विशेषकर गुरुग्राम जिले की बात करें तो, अब सवाल यह उठता है कि गर्ल्स स्कूल्स और कॉलेज को ही क्यों चुना गया , क्या इन्हें लड़कियां ज्यादा नशा करती नजर आती हैं ?

error: Content is protected !!