वारदात में प्रयोग किया गया 01 ई-रिक्शा व लूटी गई नगदी में से 2100 रुपयों की नगदी आरोपियों के कब्जा से बरामद।

गुरुग्राम : 06 सितंबर 2023 – दिनांक 05.09.2023 को एक व्यक्ति ने थाना शहर गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि दिनांक 01.09.2023 को यह न्यू रेलवे रोड से सुभाष नगर, गुरुग्राम जाने के लिए एक ई-रिक्शा में बैठा था, उस ई-रिक्शा में पहले से 04 व्यक्ति बैठे थे जिन्होंने इनके साथ मारपीट करके इससे इसका मोबाईल फोन व नगदी लूटकर ले गए। इस शिकायत पर थाना शहर, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

निरीक्षक संदीप कुमार, अपराध शाखा डीएलएफ फेज-4, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने वाले 03 आरोपियों को कल दिनांक 05.09.2023 को नजदीक बस स्टैंड, गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान हनुमान, सन्नी उर्फ चढ्ढ़ा व आशु के रूप में हुई।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने अन्य साथी के साथ मिलकर उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि आरोपी सन्नी उपरोक्त को माननीय अदालत द्वारा अभियोग संख्या 253/2021 धारा एक्साईज एक्ट थाना सैक्टर-5, गुरुग्राम में जमनोत्तर अपराधी (Bail Jumpers) भी घोषित किया गया था।

आरोपियों द्वारा उपरोक्त अभियोग में लूट की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई 01 ई-रिक्शा व लूटी गई नगदी में से 2100 रुपए की नगदी आरोपियों के कब्जा से बरामद की गई है।

आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर आगामी कार्यवाही की जाएगी। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

error: Content is protected !!