देशभक्ति के तरानों से गूंज उठा सभागार 13 स्कूलों के 140 बच्चों ने भाग लेते हुए हिंदी और संस्कृत दोनों भाषाओं में देशभक्ति गीत गाए हिंदी एवं संस्कृत गीत में रोटरी पब्लिक स्कूल, लोकगीत प्रतियोगिता में सुचेता मेमोरियल स्कूल रहा प्रथम इस तरह के कार्यक्रम से नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जागृत होती है : प्रो. दिनेश कुमार , कुलपति गुरुग्राम, 03 सितंबर। जनमानस में देशप्रेम की श्रेष्ठ भावना के जागरण के उद्देश्य से रविवार 3 सितम्बर को गुरुग्राम यूनिवर्सिटी और भारत विकास परिषद् के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में देश भक्ति गीतों की धारा बहती रही । इस मौके पर आयोजित हिंदी, संस्कृत एवं लोकगीत प्रतियोगिता में गुरुग्राम महानगर के 13 स्कूलों के 140 बच्चों ने भाग लेते हुए एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत हिंदी और संस्कृत दोनों भाषाओं में गाए। बच्चों के कंठ से निकले मधुर गीतों ने पूरे माहौल को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया । हिंदी, संस्कृत और लोकगीत के प्रिय गीतों से सभागार में उपस्थित सभी लोग झूम उठे । वन्देमातरम गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुवात की गयी । इस मौके पर गुरुग्राम विवि. के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार बतौर विशिष्ठ अतिथि एवं भारत विकास परिषद् के क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव महेंद्र शर्मा ने अध्यक्ष के रूप में शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । हिंदी एवं संस्कृत गीत में रोटरी पब्लिक स्कूल सेक्टर 22 ने प्रथम , सुचेता मेमोरियल स्कूल ने दूसरा एवं सी सी ए स्कूल सेक्टर 4 ने तीसरा स्थान प्राप्त किया वही दूसरी और लोकगीत प्रतियोगता में सुचेता मेमोरियल स्कूल ने प्रथम , सी सी ए स्कूल ने दूसरा एवं अरविन्द गुरुकुल ने तीसरा स्थान प्राप्त कर प्रतियोगिता अपने नाम की । विजेताओं को अतिथियों ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इस मौके पर गुरुग्राम विवि. के कुलपति ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जागृत होती है जो कि देश को नई दिशा देती है। उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्र के लिए समर्पण की जरूरत है। इसके लिए सभी लोगों को आगे आना होगा, खास कर युवाओं को। क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव महेंद्र शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता पिछले तीस वर्षों से आयोजित की जा रही है । इस मौके पर रामकिशन गोयल, अनिल बंसल, ऋषि अग्रवाल, डॉ. राकेश योगी, डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. कार्तिकेयन समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे । Post navigation आप का असर गुड़गांव शहर पर दिखने लगा- स्मार्ट सिटी ग्रिड प्रोजेक्ट के काले कारनामे पर रोक लगी नशा मुक्त हरियाणा का संदेश लेकर 05 सितंबर को गुरुग्राम पहुँच रही साइक्लोथॉन रैली में सहभागी बने जिलावासी : डीसी