रद्द की गई गाड़ियों कि लिस्ट देखकर  ही घर से निकले

फतह सिंह उजाला                                       

गुरुग्राम 2 सितंबर । भारत विश्व के सबसे मजबूत आर्थिक संगठनों में से एक जी20 सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है। इस सम्मेलन में दुनिया के 40 से ज्यादा देश और राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे । जिसकी वजह से समूचे विश्व की नजरें इसपर रहेंगी। 

जी20 सम्मेलन होने कि वजह से दिल्ली रेवाड़ी सेक्शन पर अधिकतर ट्रेनो को 8 सितंबर से 10 सितंबर तक रेलवे द्वारा रद्द करने का फैसला लिया गया है। दैनिक रेल यात्री संघ पटौदी रोड़ रेलवे के अध्यक्ष और डि आर यू सी सी योगिन्द्र चौहान के अनुसार दिल्ली में होने वाले G20 सम्मेलन के कारण  9 सितंबर को गाड़ी संख्या 04041, 04042, 04285, 04435, 04989, 04990 रद्द रहेगी।10 सितंबर को गाड़ी संख्या 04283, 04285, 04286, 04435, 04499, 04500, 04989, 04990 रद्द रहेगी। इसके अतिरिक्त 11 सितंबर को 04283 व  04286 रद्द रहेगी।

 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में 8 और 9 सितंबर को गाड़ी संख्या 14727,14728 श्रीगंगानगर, 9 और 10 सितंबर को मेरठ श्रीगंगानगर गाड़ी संख्या 14030, हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन नं 14086 दिनांक 9,10,11 सितंबर को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 14085 दिनांक 8,9,10 सितंबर को रद्द रहेगी। इसलिए 8 सितंबर से 11 सितंबर तक रद्द गाड़ियों कि लिस्ट देखकर  ही घर से निकले।            

error: Content is protected !!