कब्जा से कुल 40 पेटी, 48 अध्धे, 199 पव्वे अवैध शराब व 01 स्कोर्पियो गाड़ी बरामद। गुरुग्राम: 29 अगस्त 2023 – कल दिनाँक 28.08.2023 को गुरुग्राम पुलिस द्वारा अवैध शराब रखने/बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अलग-अलग स्थानों से पुलिस टीमों ने अवैध शराब रखने वालों से अवैध शराब सहित निम्नलिखित 05 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की:- देवेन्द्र यादव निवासी शिवपुरी: इस आरोपी को CIA पालम विहार गुरूग्राम की पुलिस टीम ने थाना सैक्टर-5, गुरुग्राम के एरिया से 99 पव्वे अवैध देशी शराब सहित काबू किया। सुरेश कुमार निवासी बजघेड़ा, गुरुग्राम: इस आरोपी को CIA पालम विहार, गुरूग्राम की पुलिस टीम ने थाना सैक्टर-5, गुरुग्राम के एरिया से 48 अध्धे अवैध देशी शराब सहित काबू किया। भीम निवासी गांधी नगर, गुरुग्राम: इस आरोपी को CIA पालम विहार, गुरूग्राम की पुलिस टीम ने थाना शिवाजी नगर, गुरुग्राम के एरिया से 100 पव्वे अवैध देशी शराब सहित काबू किया। 4. & 5. सुनील उर्फ सुन्नी व ओमप्रकाश उर्फ ओमी निवासी गाँव बहरामपुर, गुरुग्राम: इन दोनों आरोपियों को CIA DLF Ph-IV गुरूग्राम की पुलिस टीम ने थाना सैक्टर-17/18, गुरुग्राम के एरिया से एक स्कोर्पियो गाड़ी जिसमे रखी 40 पेटी अवैध देशी शराब सहित काबू किया। पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए उपरोक्त सभी 05 आरोपियों के कब्जा से कुल 40 पेटी, 48 अध्धे, 199 पव्वे अवैध देशी शराब व 01 स्कोर्पियो गाड़ी बरामद की गई। पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए आरोपियों के कब्जा से अवैध शराब बरामद होने पर आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित थानों में अलग-अलग कुल 04 अभियोग अंकित किए गए व आरोपियों को सम्बन्धित अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसंधान किया गया। अभियोगों का अनुसंधान जारी है। Post navigation गुरुग्राम पुलिस द्वारा हरियाणा उदय के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम ‘पुलिस की पाठशाला’ चालान का भय दिखाकर कार चालक से रुपये वसूलने वाले सिपाही व SPO के विरुद्ध अभियोग अंकित करके निलंबित किया