-भारत विकास परिषद ने आयोजित की यह प्रतियोगिता गुरुग्राम। भारत विकास परिषद द्वारा राष्ट्रीय सामूहिक गान प्रतियोगिता का रविवार को आयोजन किया गया। आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-50 में आयोजित इस कार्यक्रम में अनेक स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित से व वन्दे मातरम से की गई। कार्यक्रम में ईश्वर मित्तल, मनीष राव, संजय भसीन, दिनेश अग्रवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष तरुण त्यागी, पूजा शर्मा अतिथि के रूप में पहुंचे। कार्यक्रम में हिंदी गान, संस्कृत गान, लोकगीत गान में 15 स्कूल की टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। लगभग 200 विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इसमें हिंदी एवं संस्कृत की संयुक्त प्रतियोगिता में आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-50 गुरुग्राम प्रथम, लॉर्ड जीसस स्कूल द्वितीय, ज्ञान देवी स्कूल ने तृतीय स्थान हासिल किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संयोजक श्रीचंद गुप्ता व प्रदीप जैन ने विशेष योगदान दिया। सुमित सिंगला, डॉ. मनदीप किशोर गोयल, संदीप गुप्ता, बीएन लाल, नरेश शर्मा, राम गोपाल मित्तल, प्रतिमा गुप्ता और मीना गर्ग ने भी शिरकत की। गुरुग्राम शाखा के अध्यक्ष देवेश गुप्ता और सचिव सुनील गर्ग ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम जिले स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर होते रहने चाहिए, जिससे बच्चों में छिपी प्रतिभाएं बाहर आ सकें। उन्होंने कहा कि बच्चों में बहुत प्रतिभा है। हर विद्यार्थी अलग प्रतिभा का धनी है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में समय-समय पर प्रतिभा खोज कार्यक्रम भी आयोजित किए जाने चाहिए। बच्चों को स्कूलों में ऐसा मंच दिया जाना जरूरी है, जहां वे खुलकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। Post navigation जूनियर रन मैराथन का आयोजन,निगम आयुक्त ने झंडी दिखाकर किया रवाना अगले 25 वर्षों में विश्व गुरू बन सकता है हिन्दुस्तान: राव इंद्रजीत सिंह