गुरुग्राम जिला उपायुक्त से निमंत्रण पत्र बंटवाकर अपने घर कर दी पुलिस कमिश्नर की फेयरवेल पार्टी

गुरुग्राम – हरियाणा रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (हरेरा) के चेयरमैन रहे रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के के खंडेलवाल अपने रसूख को बर्रकरार रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। 22 अगस्त की सांय का एक मामला सामने आया है जिसमें खंडेलवाल ने सभी नियम कायदे कानून को तो तोड़ा ही साथ में गुरुग्राम जिला प्रशासन की प्रतिष्ठा को भी कटघरे में खड़ा कर दिया। हुआ यह कि गुरुग्राम से स्थानांतरित हुईं तेजतर्रार और ईमानदार पुलिस कमिश्नर श्रीमती कला रामचंदरम की फेरयरवेल पार्टी अपने घर पर रख दी। उसके लिए वाय कायदा जिला उपायुक्त की तरफ से सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को पहुंचने का निमंत्रण पत्र दिलवाए गए। यहां सवाल यह उठता है कि के के खंडेलवाल बिना किसी प्रशासनिक पद पर रहते हुए अपने आवास पर किसी भी अधिकारी की फेयरवेल पार्टी रख केसे सकते हैं। वह भी जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव की तरफ से न्यौता दिलाकर। बताते हैं कि 22 अगस्त को के के खंडेलवाल की पत्नी धीरा खंडेलवाल का जन्मदिन भी था। अधिकारी की फेयरवेल पार्टी के बहाने खंडेलवाल अपनी पत्नी के जन्मदिन पर प्रशासनिक अधिकारियों का जमाबड़ा लगवाने में कामयाब हो गए।

धीरा खंडेलवाल के हरेरा का चेयरमैन बनने की चर्चा हैं जोरों पर

इन दिनों चर्चा है कि के के खंडेलवाल अपनी रिटायर्ड आईएएस अधिकारी पत्नी धीरा खंडेलवाल के जल्द ही हरेरा का चेयरमैन बनने की बातें प्रशासनिक अधिकारियों के बीच फैला रहे हैं। ऐसा करके के के खंडेलवाल प्रशासनिक अधिकारियों में अपना रुतबा कायम रखने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। तभी जिला उपायुक्त भी उनकी बातों में आकर सरकारी अधिकारी की फेयरवेल पार्टी प्राइवेट स्थल पर एक निजी व्यक्ति के घर करा बैठे। जिसकी बहुत ज्यादा आलोचला सरकारी महकमे में हो रही है। के के खंडेलवाल रिटार्यमेंट के लंबे समय के बाद भी सरकारी आवास पर कब्जा जमाए हुए हैं। किसी भी अधिकारी की हिम्मत उनसे मकान खाली करवाने की नहीं हो रही है।

error: Content is protected !!