सब्जी मंडी में गंदगी से है बुरा हाल, नगर निगम नहीं दे रहा कोई ध्यान

गुडग़ांव, 22 अगस्त (अशोक) : शहर के विभिन्न आवासीय क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। ईकोग्रीन की गाडिय़ां शहर के अधिकांश क्षेत्रों स्थित आवासों से पिछले कई दिनों से कूड़ा नहीं उठा रही हैं। जिससे क्षेत्रवासी बड़े परेशान हैं। खांडसा रोड स्थित सब्जी मंडी भी इससे अछूती नहीं रही है।

सब्जी मंडी में पिछले कई दिनों से ईकोग्रीन की गाड़ी कूड़ा उठाने के लिए नहीं आ रही है, जिससे कूड़े के ढेर लग गए हैं और आढ़ती व सब्जी खरीदने वाले दोनों ही परेशान हैं। सब्जी मंडी में एकत्रित हुए कूड़े से आस-पास के आवासीय क्षेत्रों में भी दुर्गंध फैलनी शुरु हो गई है। क्षेत्र के प्रदीप कन्नौजिया, जगदेव प्रसाद, राजू राज, जय प्रकाश, राजेश पटेल, ओमप्रकाश, हरिवंश, कमल किशोर, संतोश  मांझी, कन्हैया, बैजनाथ, शंभू प्रसाद आदि का कहना है कि सब्जी मंडी में ही नहीं, अपितु उनके क्षेत्र में भी कूड़ा उठाने वाली गाड़ी नहीं आ रही है। मंडी में सड़ रहे कूड़े की दुर्गंध से वे बहुत परेशान हैं। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों से आग्रह किया है कि इस मामले में शीघ्र कार्यवाही करें, ताकि क्षेत्र में संक्रामक बीमारियों को फैलने से रोका जा सके।

error: Content is protected !!