रेवाडी व भिवाडी प्रशासन के अधिकारियों के रवैये से नही लगता कि वे समस्या का समाधान करना चाहते है : विद्रोही

भिवाडी से धारूहेड़ा में आ रहे प्रदूषित रसायनयुक्त पानी का समाधान करने की बजाय अधिकारी ऐसेे बेतुके प्रयोग कर रहे है, जिससे स्थितियां सुधरने की बजाय बिगड़ रही है : विद्रोही
हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री व राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री को अधिकारियों को ऐसे गैरजिम्मेवार रवैये पर मिलकर कड़ा स्टैंड लेना चाहिए : विद्रोही

22 अगस्त 2023 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि धारूहेड़ा में भिवाडी से आ रहा उद्योगों का प्रदूषित रसायनयुक्त पानी को रोककर उचित समाधान निकालने की बजाय जिस तरह रेवाडी जिला व भिवाडी प्रशासन के अधिकारी एक-दूसरे पर दांव-पेंच का प्रयोग करके आपस में लड़ रहे है, वह शर्मनाक होने के साथ ही धारूहेडा-भिवाडी के नगारिकों के लिए परेशानियां ही खडा कर रहा है और साथ में धारूहेडा व भिवाडी से गुजरने वाला हर सडक यात्री भी व्यर्थ में परेशान हो रहा है। विद्रोही ने कहा कि रेवाडी जिला प्रशासन व भिवाडी प्रशासन के अधिकारियों के रवैये से नही लगता कि वे जनता की समस्या का समाधान करना चाहते है। भिवाडी से धारूहेड़ा में आ रहे प्रदूषित रसायनयुक्त पानी का समाधान करने की बजाय अधिकारी ऐसेे बेतुके प्रयोग कर रहे है, जिससे स्थितियां सुधरने की बजाय बिगड़ रही है। रेवाडी जिला प्रशासन ने धारूहेड़ा में आ रहे गंदे पानी को रोकने भिवाडी सीमा पर रैम्प बनाया तो बदले में भिवाडी प्रशासन ने धारूहेड़ा के आसपास के हरियाणा के गांवों, कालोनियों के पानी के नालों को बंद कर दिया और अब एक निजी स्कूल की दीवार तोडक़र रसायनयुक्त पानी फिर धारूहेड़ा की ओर धकेल दिया। 

विद्रोही ने कहा कि हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री व राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री को अधिकारियों को ऐसे गैरजिम्मेवार रवैये पर मिलकर कड़ा स्टैंड लेना चाहिए। वहीं ऐसी योजना बनानी चाहिए जिससे भिवाडी से धारूहेडा में आ रहे रसायनयुक्त पानी का स्थाई समाधान हो सके। जिस तरह से दोनो राज्यों के अधिकारी विगत 8 सालों से इस समस्या का समाधान करने में असमर्थ रहे है और उनकी बैठकों का कोई सार्थक परिणाम आज तक नही निकला। इस सारी परिस्थिति के बाद यह आवश्यक है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर जी इस मामले में गंभीरता से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी से बात करके समस्या का समाधान करवाये। विद्रोही ने कहा कि उन्हेे आश्चर्य है कि जिन उद्योगों का रसायनयुक्त गंदा पानी भिवाडी से धारूहेडा में आ रहा है, राजस्थान सरकार उन उद्योगों के खिलाफ कड़ा स्टैंड लेकर अपने गंदे पानी को ट्रीटमैंट करने के प्रभावी आदेश क्यों नही देती? वहीं हरियाणा सरकार भिवाडी से आने वाले गंदे पानी से धारूहेडा के लोग परेशान न हो और दिल्ली नेशनल हाईवे पर यह गंदा पानी खडा होकर यातायात को बाधित न करे, इसके लिए हरियाणा की ओर आने वाले पानी को किसी उचित जगह पर डलवाने की व्यवस्था करे। हरियाणा-राजस्थान को इस गंदे पानी की समस्या के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाने की जरूरत है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!