गुरुग्राम। शनिवार को डीएवी पब्लिक स्कूल उप्पल साउथ एंड सेक्टर-49 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्कूल स्टाफ व अन्य कर्मचारियों ने रक्तदान किया। बच्चों के अभिभावकों ने भी रक्तदान किया। शिविर में सबसे अधिक महिलाओं ने रक्तदान किया। 

डीएवी स्कूल की प्रिंसिपल चारू नैनी ने कहा कि रक्तदान के प्रति हम सबको जागरुक रहना चाहिए। रक्तदान को सबसे बड़ा दान माना गया है। समय-समय पर रक्तदान जरूर करना चाहिए। इस अवसर पर डीटी मीनाक्षी, चंद नरूला, सिविल अस्पताल टीम से डा. प्रियंका, अनंता, सुलक्षणा योजना डी, डा. अभिषेक, सेवादार सुनील आदि ने शिविर में सहयोग दिया। रेड क्रॉस की ओर से अतुल पाराशर, कैंप के आयोजक अजय कुमार, जयभगवान ने अहम भूमिका निभाई। रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने कहा कि रक्त दान करने में हमें आगे रहना चाहिए। रक्त का कोई विकल्प नहीं होता। इंसान का जीवन बचाने के लिए इंसान का ही रक्त जरूरी है। इसलिए हर स्वस्थ व्यक्ति को हर तीन महीने में रक्त दान जरूर करना चाहिए। सचिव विकास कुमार ने कहा कि रेड क्रॉस सोसायटी का उद्देश्य समाज के हर वर्ग के जरूरतमंद लोगों को सहायता उपलब्ध कराना है। विभिन्न प्रोजेक्ट के माध्यम से सेवा के कार्य लगातार जारी रहते हैं। उन्होंने लोगों से जनसेवा के लिए रेड क्रॉस से जुडऩे की भी अपील की है।

error: Content is protected !!