राजीव चौक पर सैकड़ों कांग्रेसियों ने मिलकर किया स्वागत
हर वर्ष यह यात्रा तमिलनाडु से चलकर पहुंचती है दिल्ली
पूरे देश के कांग्रेसी समर्थकों को इस यात्रा का रहता है बेसब्री से इंतजार

गुडगांव 19 अगस्त – हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजीव ज्योति सदभावना यात्रा जो कि श्रीपेरंबुदुर (तमिलनाडु) से चलकर वीर भूमि दिल्ली आती है, इस यात्रा का गुरुग्राम में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया, राजीव चौक पर इस यात्रा के स्वागत के लिए सैकड़ों कांग्रेसी पहुंचे और यात्रा में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुष्प वर्षा करके सभी कार्यकर्ताओं का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया साथ ही इस यात्रा में शामिल होकर यात्रा को सफल बनाने वाले सभी कार्यकर्ताओं को बधाई प्रेषित की,

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि यह यात्रा हर वर्ष तमिलनाडु से चलकर दिल्ली पहुंचती है जहां दिल्ली पहुंचने पर कांग्रेस के सभी केंद्रीय नेतृत्व द्वारा इस यात्रा का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया जाता है इस यात्रा का सभी देशवासियों को हर साल बेसब्री से इंतजार रहता है इस यात्रा का मकसद लोगों को एकजुटता और एकता का संदेश देना रहता है, शनिवार को गुरुग्राम में पहुंचने पर इस यात्रा का स्वागत करते हुए सभी गुरुग्राम के कार्यकर्ताओं ने यात्रा में शामिल होकर इस यात्रा को दिल्ली बॉर्डर तक पहुंचाया,यात्रा रविवार को दिल्ली पहुंचेगी जहां यात्रा में शामिल सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत अभिनंदन किया जाएगा,

इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र यादव, कुलराज कटारिया,पंकज डावर,मनीष खटाना,नरेश सरपंच,सुनील प्रधान एडवोकेट सूबे सिंह यादव,एडवोकेट अरुण शर्मा,जय सिंह हुड्डा,धर्मेंद्र मिश्रा, भूप सिंह,हरकेश बहोत, विजयपाल ,श्रीभगवान,राजवीर यादव लक्ष्मण यादव,जीतू यादव,विपिन तनेजा ,मनोज अहूजा, दीपक चौहान समेत अन्य लोग मौजूद रहे

error: Content is protected !!