– सहायक अभियंता संजोग शर्मा के नेतृत्व में टीम ने नोबल फार्म में 5 निर्माणों पर की कार्रवाई

गुरूग्राम, 18 अगस्त। नगर निगम गुरूग्राम की टीम ने शुक्रवार को आयुध डिपो के प्रतिबंधित दायरे में अवैध निर्माणों पर पीला पंजा चलाया। इसके तहत 5 निर्माणों पर कार्रवाई की गई, जिनमें एक टीनशैड सहित 4 मकान शामिल थे।

शुक्रवार को सहायक अभियंता संजोग शर्मा के नेतृत्व में कनिष्ठ अभियंता राहुल शर्मा की टीम पुलिस बल व जेसीबी लेकर नोबल फार्म पहुंचे। यहां पर टीम ने एक टीनशैडनुमा निर्माण तथा 4 मकानों को तोडऩे की कार्रवाई की। किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा।

ज्ञात हो कि आयुध डिपो के प्रतिबंधित दायरे में माननीय न्यायालय द्वारा किसी भी प्रकार के नए निर्माण पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। न्यायालय के आदेशों की पालना में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा समय-समय पर इस क्षेत्र में अवैध निर्माणों को तोडऩे की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही आमजन को भी सूचित किया जा रहा है कि वे इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के प्लॉट, मकान या दुकान की खरीद-फरोख्त ना करें। नगर निगम गुरूग्राम इस क्षेत्र में लगातार निगरानी कर रहा है तथा अवैध निर्माणों पर कार्रवाई जारी है।

error: Content is protected !!