डीसी निशांत कुमार यादव ने दी जानकारी, जिला की सभी ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन आयोजित हो रही कार्यक्रम से जुड़ी गतिविधियां
वीरों का वंदन, शिलाफलक्म, वसुधा वंदन कार्यक्रम बन रहे युवाओं के लिए प्रेरणा
डीसी ने की जिलावासियों से अपील, अधिक से अधिक करें कार्यक्रम में भागीदारी

गुरूग्राम, 12 अगस्त। आजादी के अमृत काल में मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम गुरुग्राम जिला में जनअभियान बन चुका है। डीसी निशांत कुमार यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला की सभी 157 ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन अभियान को समर्पित गतिविधियां आयोजित की जा रही है। गांव-गांव वीरों का वंदन, वसुधा वंदन, पंच प्रण तथा शिलाफलक्म स्थापित करने का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा।

श्री निशांत कुमार यादव ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि मेरी माटी मेरा देश एक राष्ट्रव्यापी अभियान है। इस अभियान में गुरुग्राम जिलावासियों को बढ़-चढ़ कर भागीदारी करनी चाहिए। अपने देश की मिट्टी के साथ सेल्फी लेकर merimaatimeradesh.gov.in पर अपलोड करें। सेल्फी अपलोड करने के उपरांत डिजिटल सर्टिफिकेट भी डाउनलोड होगा। इसी तरह गांव-गांव वसुधा वंदन, वीरों का वंदन, शिलाफलक्म के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों व बलिदानियों की स्मृति सदैव युवाओं के लिए प्रेरणा का कार्य करेंगी।

दमदमा व अलीपुर में वीरों के वंदन कार्यक्रम में शामिल हुए एयरफोर्स के अधिकारी
मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत जिला के गांव दमदमा व अलीपुर में शनिवार को वीरों का वंदन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इन कार्यक्रमों में एयर फोर्स स्टेशन, सोहना से मास्टर वारंट ऑफिसर हरीश कुमार बिष्ट के नेतृत्व में अधिकारियों का दल भी शामिल हुआ। एयर फोर्स अधिकारियों का ग्रामीणों ने फूलमालाओं से स्वागत किया। बीडीपीओ प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया वीरों के वंदन कार्यक्रम के तहत गांव में स्वतंत्रता सेनानियों व बलिदानियों की स्मृतियों को स्थाई बनाने के लिए शिलाफलक्म भी स्थापित किए गए और अमृत वाटिका के लिए पौधरोपण के साथ ही शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को नमन किया गया और पंच प्रण की शपथ भी ली गई

शहीद स्मारकों पर लग रहें मेले
मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत जिला में शहीद स्मारकों पर प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। ऐसे ही सोहना के शहीद भगत सिंह चौक पर नगर परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वतंत्रता सेनानियों व बलिदानियों के स्वजन तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शहीद भगत सिंह चौक पर लोगों ने दिया जलाकर शहीद ए आजम तथा देश की रक्षा, एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले बलिदानियों को कृतज्ञता के भाव के साथ याद किया गया।

error: Content is protected !!