नूंह, 5 अगस्त : सरकार द्वारा हरियाणा के 5 जिलों कंमश: पंचकुला, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत, व हिसार में सीईटी के तहत विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षा रविवार 6 अगस्त व सोमवार 7 अगस्त को निर्धारित की गई है। जिला से 6 अगस्त को होने वाली लिखित परीक्षा के लिए 254 व 7 अगस्त को होने वाली लिखित परीक्षा के लिए 254 इस प्रकार कुल 508 परीक्षार्थी जिला से परीक्षा देंगे। परीक्षा के दौरान सभी परिक्षार्थियों को हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा निशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने बारे हरियाणा सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है।

जीएम रोडवेज एकता चोपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) के आधार पर निशुल्क बस सेवा प्रदान की जाएगी तथा महिला परीक्षार्थियों के साथ सहायक के तौर पर एक पारिवारिक सदस्य को भी निशुल्क परिवहन सुविधा प्रदान की जाएगी। जिला नूंह से जाने वाले परिक्षार्थियों के लिए बस स्टैण्ड, नूंह से उक्त जिलों में बने परीक्षा केन्द्रो के लिए नूंह बस स्टैण्ड से संचालन किया जाएगा व सभी परीक्षार्थी बस चलने के समय से आधा घंटा पूर्व बस स्टैण्ड, नूंह पर पहुंचना सुनिश्चित करें। यदि कोई परीक्षार्थी समयानुसार बस स्टैण्ड पर नही पहुँच पाता है तो उसका जिम्मेवार परीक्षार्थी स्वयं होगा। कोई भी परीक्षार्थी नूंह बस स्टैंड पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। शनिवार रात 1:00 बजे से नूंह बस स्टैंड से परीक्षार्थियों के लिए बस रवाना होंगी।

error: Content is protected !!