30 राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के 250 प्रतिनिधियों ने अपने ज्ञान ,और अनुभव को जीयू के विद्यार्थियों के साथ साझा किया गुरुग्राम यूनिवर्सिटी का उद्देश्य हमेशा से क्वालिटी एजुकेशन प्रदान करना रहा है : कुलपति गुरुग्राम, 05 अगस्त। छात्रों को व्यावसायिक एवं व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से शनिवार 5 अगस्त को जीयू परिसर सेक्टर 51 में क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया दिल्ली चैप्टर (क्यूसीएफआई) और गुरुग्राम विवि के संयुक्त तत्वावधान में ‘दूसरा टीक्यूएम एंड काइज़ेन कॉन्क्लेव’ का आयोजन किया गया। सम्मलेन में बेहतर भविष्य के लिए गुणवत्ता संबंधी अवधारणाएँ विषय पर व्यापक विमर्श करने के लिए विनिर्माण, शैक्षणिक संस्थानों, बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के साथ-साथ चिकित्सा और फार्मास्युटिकल के क्षेत्रों में काम करने वाली दिल्ली एनसीआर, पंजाब और उत्तराखंड राज्य की 30 राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के 250 प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। कॉन्क्लेव का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि गुरुग्राम विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार,विशिष्ट अतिथि डॉ. एस.सी कुंडू और अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया । इस अवसर पर हीरो, होंडा, गेब्रियल, जेसीबी, ल्यूमैक्स, टाटा पावर, गेल, एनटीपीसी, मारुति सुजुकी लिमिटेड, मिण्डा ग्रुप जैसी प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों से आए विशेषज्ञों ने अपनी बात रखी। उन्होंने अपने ज्ञान ,विचार और अनुभव को जीयू के विद्यार्थियों के साथ साझा किया। उन्होंने छात्रों को टोटल क्वालिटी मैनेजमेंट और काइज़ेन की महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में जानकारी दी । इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और गुरुग्राम विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया को जीयू में एक दिवसीय कॉन्क्लेव आयोजित करने के लिए ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम उद्योगों में निरंतर सुधार और छात्रों को प्रेरित करने के उद्देश्य से काफी सहायक सिद्ध होते हैं। आगे कुलपति ने कहा कि शिक्षा को व्यवसायी जगत से सीधा जोड़ने तथा साझेदारी बनाने की दृष्टि से इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजित होना काफी महतवपूर्ण है उन्होंने कहा कि गुरुग्राम यूनिवर्सिटी का उद्देश्य हमेशा से क्वालिटी एजुकेशन प्रदान करना रहा है । क्यूसीएफआई दिल्ली चैप्टर के इस सम्मलेन के साथ क्वालिटी एजुकेशन को एक स्तर और ऊपर ले जाने का प्रयास किया जायेगा । जीयू में आयोजित कॉन्क्लेव में अश्वनी सिंह चौहान, अंकिता शर्मा, शशिभूषण,अनिरुद्ध कौशिक ,डॉ. सुमन वशिष्ठ , अजय कुमार, बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे। Post navigation किसीको घबराने की जरुरत नहीं, शरारती तत्वों पर की जा रही कार्रवाई : डीसी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चरमराई सफाई व्यवस्थाकूड़े के लगे हैं ढेर, प्रशासन दे ध्यान