गुडग़ांव, 5 अगस्त (अशोक) : शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था चरमराती जा रही है। सफाईकर्मी विभिन्न क्षेत्रों में सफाई कर कूड़े को सार्वजनिक स्थानों पर डंप कर देते हैं, जिससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों तो होती ही हैं, साथ ही कूड़े की दुर्गंध से लोगों का जीना भी दुश्वार हो जाता है। शहर के गुरुद्वारा रोड स्थित सब्जी मंडी हो या फिर खांडसा रोड वाली सब्जी मंडी हो। दोनों ही स्थानों पर कूड़े से लोगों का बुरा हाल है। प्रदेश के लोकनिर्माण विभाग का विश्राम गृह क्षेत्र भी कूड़े से अछूता नहीं रहा है। विश्राम गृह के दूसरी ओर कूड़े को डंप किया जा रहा है। प्रतिदिन इन क्षेत्रों से प्रदेश सरकार के मंत्रियों व उच्चाधिकारियों का आना-जाना भी रहता है और इसी सडक़ पर जिला अदालत व मिनी सचिवालय भी स्थित हैं, जिनमें प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग आते-जाते हैं। उन्हें भी डंप किए गए कूड़े का सामना करना पड़ता है। बारिश हो जाने पर तो कूड़े से जबरदस्त दुर्गंध आती है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि नगर निगम प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए और चरमराई हुई सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने की जरुरत है, अन्यथा संक्रामक बीमारियां शहरवासियों को घेर लेंगी। Post navigation गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में आयोजित दूसरा टीक्यूएम एंड काइज़ेन कॉन्क्लेव शान्ति व कानून-व्यवस्था के विरुद्ध जाकर भङकाऊ नारे/भाषण करने व धारा 144 सी.आर.पी.सी. की उल्लघंना करने के सम्बन्ध में अभियोग अंकित