गुरुग्रामः 05 अगस्त 2023 – दिनांक 31.07.2023 को नूंह (मेवात) में हुई हिंसा के विरोध में कुछ संगठनों द्वारा दिनांक 04.08.2023 को एस.डी.एम. पटौदी को ज्ञापन दिया गया था, जिसमें कुछ संगठनों के कार्यकर्ताओं सहित पटौदी, हेली मण्डी व आसपास के काफी लोग सम्मलित हुए। ये सभी लोग पुरानी कोर्ट पटौदी से तहसील पटौदी तक एस.डी.एम. को ज्ञापन देने के लिए पैदल चलकर गए थे। इसी दौरान लोगों द्वारा भङकाऊ भाषण व नारे लगाए तथा धारा 144 सी.आर.पी.सी. लागू होने के बावजूद भी लोगों ने एकत्रित होकर झलूस निकालकर धारा 144 सी.आर.पी.सी. का उल्लघंन भी किया। कुछ संगठनों के कार्यकर्ताओं सहित आसपास के काफी लोगों द्वारा ज्ञापन देने के दौरान कानून की अवहेलना करते हुए जलूस निकालने, भङकाऊ नारे लगाने व भड़काऊ भाषण देकर साम्प्रदायिक दंगे भङकाने का कार्य किया, जिनके कारण साम्प्रदायिक दंगे भङक सकते थे और कानून-व्यवस्था तथा शान्ति बिगङने की परिस्थिति पैदा हो सकती थी। इस सम्बन्ध में थाना पटौदी, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। पुलिस द्वारा अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जा रही है। Post navigation शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चरमराई सफाई व्यवस्थाकूड़े के लगे हैं ढेर, प्रशासन दे ध्यान गुरुग्राम में कानून व्यवस्था व शांति कायम…..29 अभियोग अंकित, 51 आरोपियों को गिरफ्तार किया