गुरुग्राम: 05 अगस्त 2023 – नूहँ में हुए सम्प्रयिक दंगो से जिला गुरुग्राम भी प्रभावित हुआ और गुरुग्राम में भी कई स्थानों पर अप्रिय घटनाएं घटित हुई, जिनके सम्बन्ध में कुल 29 अभियोग अंकित किए गए, जिनमें अब तक कुल 51 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है व 67 आरोपियों को कानून के निवारक प्रावधानों के तहत हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई है। जिला गुरुग्राम में आज कोई भी अप्रिय घटना सामने नही आई और ना ही कही पर किसी प्रकार की परेशानी वाली स्थिति है। जिला गुरुग्राम में पूर्णतः शांति है। गुरुग्राम पुलिस आप सभी से अपील भी करती है कि किसी तरह से कोई भी भड़काऊ भाषण, अमर्यादित भाषा, वीडियो, फोटो, अभिलेख व अफवाह ना फैलाए और ना ही किसी किसी अफवाह पर ध्यान दे। गुरुग्राम पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर भड़काऊ व अफवाह फैलाने वाले पोस्ट डालने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी ब्लॉक किया जा रहा है। गुरुग्राम पुलिस आपकी सेवा में 24X7 तत्पर है। Post navigation शान्ति व कानून-व्यवस्था के विरुद्ध जाकर भङकाऊ नारे/भाषण करने व धारा 144 सी.आर.पी.सी. की उल्लघंना करने के सम्बन्ध में अभियोग अंकित डीएचबीवीएन बिजली उपभोक्ताओं के निकटतम स्थान पर ही करेगा शिकायतों की सुनवाई – अमित खत्री