गुरुग्राम में अब तक कुल 25 अभियोग अंकित किए गए है, जिनमें 33 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, इसके अतिरिक्त 53 व्यक्तियों के खिलाफ निवारक कार्यवाही करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। गुरुग्रामः 03 अगस्त 2023 – श्रीमती कला रामचन्द्रन भा.पु.से., पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम ने बतलाया कि जिला गुरुग्राम में कल दोपहर बाद से कोई भी बङी घटना घटित नही हुई और शान्ति बनी रही। स्कूल खुले हुए है। गुरुग्राम जिला के जिन एरिया में इन्टरनेट सेवाएं निलम्बित थी उनमें आज कुछ घन्टों की ढील दी गई थी। जिला गुरुग्राम में अब तक कुल 25 अभियोग अंकित किए गए है, जिनमें 33 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, इसके अतिरिक्त 53 व्यक्तियों के खिलाफ निवारक कार्यवाही करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। अन्जुमन मस्जिद सैक्टर-57, गुरुग्राम में आगजनी व हत्या के मामले में अंकित अभियोग की अनुसंधान हेतु डी.सी.पी. क्राईम, गुरुग्राम के नेतृत्व में एक एस.आई.टी. का गठन किया गया है, जिसमें ए.सी.पी. क्राईम-I, एस.एच.ओ. सैक्टर-56, ईन्चार्ज क्राईम यूनिट सैक्टर-31 व सैक्टर-39, गुरुग्राम सहित कुल 07 मैम्बर शामिल हैं। गुरुग्राम पुलिस आमजन से अपील करती है कि सोशल मिडिया व अन्य किसी भी माध्यम से किसी भी प्रकार की अमर्यादित भाषा, वीडियो, फोटो, अभिलेख, गलत अफवाह या कोई गलत टिप्पणी वाली पोस्ट ना डाले, जिससे धार्मिक-सौहार्द, व्यक्ति विशेष, जाति, धर्म/संप्रदाय की भावनाएं आहत हो और अशांति फैले। पुलिस सहायता की आवश्यकता पङने पर 112 पर डायल करके पुलिस सहायता प्राप्त कर सकता है। गुरुग्राम पुलिस आपकी सेवा/सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। Post navigation गुरुग्राम जिला के 70 गांवों ने हासिल किया ओडीएफ प्लस का दर्जा : डीसी धनवापुर में निर्माणाधीन अंडरपास में हुए हादसे के सम्बन्ध में