मृतक श्रद्धांलुओं क़े परिजनों को 5-5 करोड़ देने, दोषियों क़े घरों पर बुलडोजर चलवाने, सार्वजनिक स्थानो पर नमाज न होने, रेहड़ी पटरी अतिक्रमण मुक्त शहर और मांस का अवैध कटान और बिक्री पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग रखी गुरुग्राम :- उपायुक्त गुरुग्राम क़े माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्री को भेजे ज्ञापन में समग्र हिन्दू सेवा संघ ने जलाभिषेक यात्रा के दौरान जेहादियों द्वारा जघन्य हमले में मृतको के परिवारो को 5-5 करोड़ रूपए तथा गंभीर घायलों को 2-2 करोड़ का मुआवजा अविलम्ब प्रदान करने की मांग की है I साथ ही हरियाणा सरकार को गुंडा एक्ट बनाने के लिए निर्देशित करने की मांग करते हुए कहा है कि सार्वजनिक संपत्ति में नुक्सान की भरपाई ऐसे जेहादी लोगो की संपत्ति पर बुलडोजर चलाकर कुर्क करके वसूली जायेI संघ क़े नेताओं ने मिनी पाकिस्तान के रूप में विकसित हो रहें मेवात क्षेत्र का स्थाई समाधान करने की दिशा में कठोर कदम उठाये की मांग करते हुए संघ ने कड़ा रुख अपनाये जाने की मांग की है दूसरे ज्ञापन में समग्र हिन्दू सेवा संघ ने उपायुक्त महोदय को यह संज्ञान दिलाया कि 6 दिसंबर 2021 को संयुक्त हिन्दू संघर्ष समिति तथा मुस्लिम इमाम संगठन के बीच जिला प्रशासन की उपस्थिति में आम सहमति बनी थी कि गुरुग्राम में अवैध रूप से की जा रही नमाजो को बंद किया जाता है I उस समय जिला इमाम संगठन द्वारा उपायुक्त महोदय तथा प्रशासन से अति अल्प समय के लिए 6 स्थानों पर और स्वीकृति प्रदान कर दीं जाये, उन्होंने यह भी लिखकर दिया था कि जल्द ही इन 6 स्थानों को मुक्त कर अन्य स्थानत्रित करने की बात की थी I वर्तमान में 18 महीने बीत होने के बावजूद इन जगहों पर हो रही नमाज को बंद नहीं किया गया है I दो दर्जन से अधिक संगठनों को मिलाकर बना lसमग्र हिन्दू सेवा संघ ने मांग की है कि आगामी 11 अगस्त के जुमे की नमाज़ से पहले सार्वजनिक स्थानों पर की जा रही नमाजो को बंद कराया जायेI जिला उपायुक्त ने बताया कि गुरुग्राम में अभी 4 जगहों पर सार्वजनिक जगहों पर नमाज़ को पढ़ा जा रहा है कोशिश कि जाएगी कि जल्द ही मस्जिदों, वक़्फ़ बोर्ड कि ज़मीनो, इबाबत गाह और निजी इस्थानों पर सार्वजनिक रूप से नमाज को पढ़ा जायेI किसी जगह को लेकर विवाद न हो यह ध्यान रखा जायेगा I संघ ने आगामी15 दिनों के अंतराल में सोहना चौक से रेलवे स्टेशन, डाक खाना चौक से सेक्टर 4-7, पटौदी चौक से बसई चौक, सोहना चौक से बस स्टैंड की सड़को पर अतिक्रमण के रूप में लगने वाली रेहड़ी पटरी पर कब्जे, तथा अवैध दुकानों को तत्काल हटाया जाये, हरियाणा सरकार के अतिक्रमण हटाने के एजेंडे का जिससे ऐसे विषय जनता अपने हाथ में ना लेने पावे Iसंघ ने अपनी एक और मांग में बताया है कि गुरुग्राम में मीट की दुकानों के लाइसेंस भी काफ़ी सिमित है लेकिन कई हजार दुकाने अवैध रूप से चल रही है इतना ही नहीं विद्यालय और मंदिरो के पास भी यह कार्य चल रहा है I इस पर संघ ने मांग की है कि 15 दिनों के भीतर एक भी गैर लाइसेंस की दूकान संचालित न हो इस पर निगम को कड़े रुख अपनाने की मांग की हैI ज्ञापन देने वाले संघ क़े पदाधिकारियों में संरक्षक महावीर भारद्वाज, नत्थू सिंह सरपंच, ब्रह्म प्रकाश कौशिक, राजीव मित्तल, कुलभूषण भारद्वाज, चेतन शर्मा, नरेश कटारिया, डा अंजू रावत नेगी, कृष्ण भारद्वाज दौलताबाद, राम अवतार शर्मा, रिनु गुप्ता, जितेन्द्र शीतला कालोनी, गौरव, कृष्ण शर्मा और बहुत से पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहें Post navigation गुरुग्राम जिला में बुधवार को सामान्य हुए हालात, सुनिए डीसी निशांत कुमार यादव की ज़ुबानी संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार ने आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों के साथ की बैठक