नूंह , 1 अगस्त। जिला नूँह मे शान्ति व कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर क्षेत्रवार पुलिस के 8 वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इन वरिष्ठ अधिकारियों को अपने-2 क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इन पुलिस अधिकारियों के साथ दो-2 एसीपी स्तर के अधिकारियों को पुलिस प्रबंधन का दायित्व सौंपा गया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी नरेन्द्र सिंह बिजारणियां ने बताया कि तावडु क्षेत्र में पुलिस प्रबंधन के लिए रेवाड़ी के पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण को तैनात किया गया है जिनके साथ रेवाड़ी के पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार तथा पवन कुमार की ड्यूटी लगाई गई है तथा इनके साथ पुलिस बल भी पर्याप्त संख्या में तैनात रहेगा। इन्हें थाना सदर तावडु तथा थाना शहर तावडू में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने का उत्तरदायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार, थाना फिरोजपुर झिरका व नगीना क्षेत्र में गुरूग्राम के पुलिस उपायुक्त अपराध विजय प्रताप सिंह को लगाया गया है जो फिरोजपुर झिरका व नगीना थाना क्षेत्र के इलाक़े में पुलिस प्रबध्ंान का कार्य देखेंगे। इस कार्य में एसीपी गुरूग्राम वरूण दहिया तथा सतीश कुमार इनका सहयोग करेंगे।

उन्होंने बताया कि पुन्हाना, पिनंगवा तथा बिछोर थाना क्षेत्र में पुलिस उपायुक्त एनआईटी फरीदाबाद नरेन्द्र कादियान की ड्यूटी लगाई गई है जिनके साथ एएसपी फिरोजपुर झिरका अशोक कुमार तथा जितेन्द्र को लगाया गया है। इसी प्रकार, थाना सदर नूंह, शहर नूंह तथा रोजका मेव थाना क्षेत्र में रोहतक के पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग को लगाया गया है। इनके साथ नारनौल के एएसपी जमाल मोहम्मद तथा नूंह मुख्यालय के एएसपी सुरेन्द्र सिंह तैनात रहेंगे।उन्होंने बताया कि नल्हड़ेश्वर शिव मंदिर नूंह पर पुलिस प्रबंध के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मलिक को तैनात किया गया है जो नल्हडे़श्वर शिव मंदिर पर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने बताया कि पुलिस उपमहानिरीक्षक एसटीएफ सिमरदीप सिंह को जिला नूंह में अनुसंधान के कार्य को पूर्ण करवाने का उत्तरदायित्व सौंपा गया है। इसमें पुलिस प्रबंधन के इंचार्ज जींद के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार तथा सहायक इंचार्ज जींद के उप पुलिस अधीक्षक संदीप , रोहताश तथा रजत गुलिया होंगे। थाना हथीन जिला पलवल में पुलिस प्रबंधन के लिए पुलिस उपायुक्त यातायात फरीदाबाद श्री अमित देशवर्धन को लगाया गया है।

error: Content is protected !!