नो पावर कट जोन में शामिल गुरुग्राम के लोगों का बुरा हाल उमस भरी गर्मी बिजली नहीं मिलने से लोगों में रोष गुड़गांव 29 जुलाई – गुरुग्राम में पिछले कई महीनों से बिजली कटौती की समस्या बढ़ती ही जा रही है आए दिन किसी न किसी कॉलोनी में पूरी पूरी रात बिजली नदारद रहती है हालात यह है कि अगर रात के 9:00 बजे के बाद बिजली चली गई तो पूरी रात बिजली विभाग का कोई अधिकारी फोन तक उठाना मुनासिब नहीं समझता यह कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर का, पंकज डावर ने कहा कि बिजली कटौती की समस्या पूरे शहर में है आए दिन बिजली कटौती की समस्याएं सामने आ रही है, एक तरफ बिजली कटौती की समस्या बढ़ रही है दूसरी तरफ भाजपा सरकार के नेता और विभाग के अधिकारी पूरी रात एसी कमरों में सो रहे हैं पंकज डावर ने कहा कि बिजली इतनी महंगी होने के बाद भी लोगों को मिल नहीं रही है खट्टर सरकार सिर्फ जुमलेबाजी करने में जुटी है साइबर सिटी गुरुग्राम में यह सरकार 24 घंटे बिजली देने की बात करती है और इस शहर को नो पावर कट जोन वाला शहर बताती है लेकिन शायद ही शहर का कोई सेक्टर हो या फिर कोई अन्य क्षेत्र जहां बिजली 18 घंटे भी पूरी तरह से आ रही हो 24 घंटे तो हमने आज तक बिजली किसी भी क्षेत्र में देखी ही नहीं है, पंकज डावर ने कहा कि कांग्रेस के समय में बिजली इतनी सस्ती थी कि किसी भी आम आदमी का बिजली का बिल 500 रुपए से ज्यादा नहीं आता आज कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसका 5000 रुपए से कम बिजली का बिल आता हो, यह सरकार आम लोगों को सुविधाएं दे नहीं पा रही है जो सुविधाएं दे भी रही है उन सुविधाओं के नाम पर भी लोगों की जेब काटने का काम कर रही है उन्होंने दावा किया कि हरियाणा प्रदेश की जनता अब एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने जा रही है प्रदेश में सरकार बनते ही बिजली पानी सड़क सीवर जैसी मूलभूत सुविधाओं पर लगने वाले टैक्स लोगों को छुटकारा दिलाने का काम होगा, Post navigation हथियार के बल पर ट्राला लूटने व खरीदने वाले 05 आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस ने किया काबू अंत्योदय परिवारों के बिजली डिफॉल्ट के निपटान हेतु विशेष योजना शुरू – अमित खत्री