भारत सारथी/ऋषि प्रकाश कौशिक

गुरुग्राम। 27 जुलाई को विधायक सुधीर सिंगला की टीम ने दावा किया कि उन्होंने वजीराबाद इलाके में सडक़ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और यह भी कहा कि यदि गुणवत्ता में कोई कमी पाई गई तो उसकी शिकायत भी उच्चाधिकारियों से की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सडक़ रिपेयर और सडक़ निर्माण का कार्य चल रहा है।

शायद इस समाचार को पढक़र ही सैक्टर-4 आरडब्ल्यूए के प्रधान धर्मसागर ने कहा कि काश यह टीम हमारे यहां भी दौरा करती। हमारे यहां पिछले साल की बरसात से पूर्व नाले के कार्य का उद्घाटन विधायक जी ने खुद किया था लेकिन वह कार्य आज तक अधर में लटका हुआ है। कुछ माह पूर्व सडक़ का उद्घाटन किया था, वह भी अब तक नहीं बनी है बल्कि स्थिति यह है कि बरसात में जो बनी है, वह भी टूटने लगी है।

उन्होंने कहा कि उनका दावा है कि निर्माण सामग्री और काम का निरीक्षण किया जा रहा है तो मैं तो यही कहूंगा कि सर्वप्रथम इस सडक़ का ही निरीक्षण करलें। मेरे विचार से यह मानकों से आधे में भी नहीं बन रही। आरसीसी की सडक़ की मोटाई मानकों के अनुसार नहीं है और शायद इसमें सरिया अवश्य डलता है। उसका उपयोग भी न के बराबर हुआ है।

अत: मैं तो भगवान से प्रार्थना करूंगा कि टीम विधायक आकर हमारे कामों का निरीक्षण करे और उससे भी अधिक बात यह है कि सब कामों से पहले वह उन्हीं कामों का निरीक्षण कर लें, जिनका उद्घाटन विधायक जी ने स्वयं अपने कर-कमलों से किया है।

यह तो एक बात हुई। सायं बरसात आई। फिर सारा गुरुग्राम पानी-पानी हो गया। अब आप देख सकते हैं कि जो सडक़ कह रहे हैं कि बन रही है, उसकी क्या स्थिति है, देख नहीं सकते तो अनुमान लगा सकते हैं। मैंने पहले भी लिखा है जब विधायक सुधीर सिंगला ने बरसात शुरू होने के बाद नई सीवर लाइन और नई सडक़ बनाने के उद्घाटन किए कि बरसात में खुदाई के काम नहीं किए जाते, क्योंकि बरसात में बनी सडक़ों का जीवन बहुत कम होता है। अर्थात जल्द ही टूट जाती हैं और इसका लाभ ठेकेदार उठाते हैं। वे उसमें कम गुणवत्ता वाली सामग्री लगाकर अपने कार्य की इतिश्री कर लेते हैं, क्योंकि उनके पास बहुत अच्छा बहाना होता है कि इसमें हमारी कमी नहीं थी, बरसात से हुआ है और मेरे विचार से निगम में नियम भी यही है कि बरसात में खुदाई का कार्य न किया जाए। और आम आदमी भी यह जानता है कि बरसात में बनी सडक़ बहुत जल्द टूट जाती हैं। पता नहीं हमारे विधायक जी को यह ज्ञान क्यों नहीं?

वर्तमान में तो जनता की दबे शब्दों में आवाज है कि वर्तमान में मेयर टीम का तो कार्यकाल समाप्त हो चुका है। अत: विधायक जी को यह कमान संभालनी चाहिए और गुरुग्राम की दुर्दशा सुधारने के लिए प्रयास करने चाहिए, जिससे जनता की गाढ़ी खून-पसीने की कमाई व्यर्थ न जा सके। इस कड़ी में सर्वप्रथम विधायक जी को उन कामों की निष्पक्ष जांच एजेंसी से जांच करानी चाहिए, जिससे जनता को यह भ्रम न रहे कि विधायक जी की देख-रेख में या विधायक जी की गफलत में ठेकेदार और निगम अधिकारी मिलकर जनता को चूना लगा रहे हैं।

error: Content is protected !!