गो-डिजिट, बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस एवं टाटा इंश्योरेंस से मिलेगी सुविधा
हरियाणा, राजस्थान व दिल्ली के स्कूल उठा सकेंगे योजना का लाभ
1500 स्कूलों को सस्ते इंश्योरेंस की सौगात देगी ग्लोबल इंश्योरेंस कंपनी
नामी कंपनियों से करार, रेट कंपेयर कर स्कूल संचालक उठा सकेंगे फायदा
एक स्कूल महज अपनी दस बसों तक ही उठा सकेगा योजना का लाभ
कट एडं पे मैथेंड से रकम जमा करवाने की होगी सुविधा

चण्डीगढ/जयपुर/ दिल्ली/ हिसार। सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन अब हरियाणा, राजस्थान एवं दिल्ली के 500 स्कूलों को स्कूली बसों के सस्ते इंश्योरेंस की सौगात देने जा रही है। यह सुविधा इंश्योरेंस सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ग्लोबल इंश्योरेंस के माध्यम से उपलब्ध होगी। बड़ी बात यह है कि यह छूट स्कूलों को उनकी बसों को पहले से इंश्योरेंस सुविधा देने वाली कंपनियों (गो-डिजिट, बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस एवं टाटा इंश्योरेंस इत्यादि)के द्वारा ही उपलब्ध करवाई जाएगी। यहां पर राह संस्था द्वारा प्रदान की जाने वाली छूट पहले से मिलने वाली छूट की तुलना में बहुत अधिक होगी। इससे भी बड़ी बात यह है कि स्कूलों को यह रकम कट पे आऊट मैथेड़ से ही जमा करवानी होगी। इससे भी बड़ी बात यह है कि पहले की तुलना में यह स्कूली बस इंश्योरेंस इतना सस्ता होगा कि चार बसों का इंश्योरेंस करवाने पर एक बस का इंश्योरेंस लगभग फ्री हो जाएगा।

इस कंपनी के डायरेक्टर नरेश सेलपाड़ के अनुसार उनकी कंपनी का मकसद स्कूलों के साथ मिलकर शिक्षा को बढ़ावा देना है। उनकी संस्था/कंपनी एक स्कूल बस पर महज एक से दो हजार रुपये की कमाने की योजना के तहत कार्य कर रही है। जबकि औसतन यह मुनाफा औसतन पांच से दस हजार रुपये प्रति बस होता है। इस योजना के तहत अधिकांश बिचौलियों को हटा कर स्कूलों को सीधे तौर पर यह सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अलावा अब मालिकों/चालकों का व्यक्तिगत बीमा कवर की राशि अब दो लाख की बजाय 15 लाख कर दिया गया है। उनके अनुसार इस योजना के तहत स्कूल संचालक अपनी बसों का इंश्योरेंस करवाने से पहले रेंट /कोटेशन रेट कंपेयर कर सकते हंै। इसके लिए स्कूलों को अपनी स्कूल बसों की आर.सी. एवं पुरानी पॉलिसी की कॉपी कंपनी के 9896999911 फोन नंबर पर व्हाट्सएप कर सकते हैं। यहां पुरानी पॉलिसी नहीं है तो भी आरसी की कॉपी भी पर्याप्त रहेगी।

ग्लोबल इंश्योरेंस के डायरेक्टर नरेश सेलपाड़ के अनुसार उनकी कंपनी ने देश की नामी 20 इंश्योरेंस कंपनियों से करार किया है। जिसमें उनकी कंपनी प्रत्येक स्कूल के हिसाब से न्यूनतम कीमत पर इंश्योरेंस प्लान देगी/प्रदान करेगी। इस योजना के तहत भी विद्यार्थियों/यात्रियों की सुरक्षा, आग, दुर्घटना की स्थिति के साथ-साथ फर्स्ट पार्टी एवं थर्ड पार्टी वाहन के नुकसान को कवर करने के साथ-साथ मालिक-ड्राइवर के शारीरिक नुकसान भी इसमे कवर किया जाएगा। उनके अनुसार यह योजना हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश के स्कूलों को ही मिलेगी। निदेशक श्री सेलपाड़ के अनुसार पहाड़ी राज्यों के लिए पॉलिसी अलग से तय की गई है। साथ ही यह छूट संस्था या व्यक्ति विशेष के नाम पर बस होने की स्थिति में अलग-अलग होगी। उनके अनुसार हरियाणा, राजस्थान एवं पंजाब से संबंधित स्कूल पहले अपने पुराने एजेंट से कोटेशन लेकर ग्लोबल इंश्योरेंस से रेट कंपेयर कर सकते हैं । इसके लिए आपको अपनी स्कूल बस की आर.सी. एवं पुरानी पॉलिसी एवं संस्था के नाम का पैन कार्ड दर्शाना की कॉपी भेजनी होगी। उनके अनुसार राजस्थान के स्कूलों से जहां ग्लोबल इंश्योरेंस का कारोबार लगभग दो गुणा हो जाएगा, वहीं यहां स्कूलों को सस्ते इंश्योरेंस की सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। इस संबंध अधिक जानकारी के लिए ग्लोबल इंश्योरेंस के डायरेक्टर नरेश सेलपाड़ को उनके नंबर : 9896999911 पर वॉट्सऐप कर सकते हैं।

error: Content is protected !!