गुरुग्राम : 25 जुलाई 2023

अभियोग का संक्षिप्त विवरण -दिनांक 24.07.2023 को एक महिला ने थाना DLF Ph-I, गुरुग्राम में एक शिकायत के माध्यम से बतलाया कि अपने बेटे की देखरेख के लिए इन्होंने एक महिला मैनेजर/केअर टेकर को देखरेख काम के लिए रखा था। इस मैनेजर/केअर टेकर का व्यवहार व हरकतें ठीक ना होने के कारण उसे काम से हटा दिया था। काम से हटाने के बाद महिला ने इसके परिवार व बेटे को झूठे केस में फंसाने की तथा इमेज खराब करने की धमकी देकर 40 लाख रुपयों की मांग कर रही है शिकायत के आधार पर थाना डीएलएफ फेज-1, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

पुलिस कार्रवाई –थाना डीएलएफ फेज-1, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में आरोपी महिला को आज दिनांक 25.07.2023 को ₹ 5 लाख लेते रंगे हाथों मेगा मॉल, गुरुग्राम से काबू किया। आरोपी महिला की पहचान हेमा कौशिक उर्फ़ डिंपी के रूप में हुई है।

आरोपी/अभियुक्त का विवरण- हेमा कौशिक पत्नी नितेश कौशिक निवासी खिड़की गांव मालवीय दक्षिण दिल्ली।

बरामदगी -आरोपी महिला के कब्जा से ₹ 5 लाख बरामद किए गए। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

error: Content is protected !!