हरियाणा उदय प्रोग्राम के तहत आयोजित की गई “जागरूकता साईकिल रैली”

गुरुग्राम : 22 जुलाई 2023 – हरियाणा उदय प्रोग्राम के तहत साईबर अपराधों, महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों, यातायात नियमों की पालना करने व नशा मुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक करने के उदेश्य से गुरुग्राम पुलिस द्वारा “जागरूकता साईकिल रैली” आयोजित की गई।

इस “जागरूकता साईकिल रैली” के दौरान गुरुग्राम पुलिस द्वारा गुरुग्राम के विभिन्न गाँवों/RWAs/शहर में जाकर लोगों को नुक्कड़ नाटक, स्पीच देकर, पम्पलेट्स बांटकर, नारे/स्लोगन इत्यादि के माध्यम से महिला/बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों, साईबर अपराधों, यातायात नियमों व विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थो के दुष्परिणाम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया जाता है साथ ही रस्साकशी व अन्य विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित करके लोगों को खेलों में आगे बढ़ने ले लिए प्रेरित किया जाता है।

इसी कड़ी में आज दिनांक 22.07.2023 को पुलिस आयुक्त महोदया, गुरुग्राम के आदेशानुसार श्री भूपेन्द्र सिंह, पुलिस उपायुक्त पश्चिम, गुरुग्राम के मार्गदर्शन में व सहायक पुलिस आयुक्त पश्चिम, गुरुग्राम की अगुवाई मे पुलिस चौकी धनकोट, गुरुग्राम से गांव धनकोट के सरकारी स्कूल तक एक “जागरुकता साईकिल रैली” आयोजित की गई। इस जागरूकता रैली को श्री शिव अर्चन, सहायक पुलिस आयुक्त पश्चिम, गुरुग्राम ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान गांव के सरकारी स्कूल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन करके गुरुग्राम पुलिस द्वारा वहां उपस्थित बच्चों/लोगों को महिला एंव बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों, विभिन्न प्रकार से होने वाले साईबर अपराधों, यातायात नियमोंकी पालना, मानव तस्करी तथा नशे की रोकथाम व नशे के कारण होने वाले अपराधों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर जागरुक किया। इस आयोजन/कार्यक्रम में गांव के व्यक्तियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया, गांव धनकोट वासियों ने इस जागरुकता रैली/आयोजन की सराहना की तथा समय-समय पर ऐसे आयोजन कराते रहने बारे अनुरोध किया। इस जागरुकता रैली से पुलिस व जनता के बीच सीधा संवाद हुआ जिससे पुलिस व जनता के बीच और अधिक अच्छे तालमेल व संपर्क स्थापित हुए।

श्री शिव अर्चन, सहायक पुलिस आयुक्त पश्चिम, उप-निरीक्षक मुकेश, प्रबंधक महिला थाना पश्चिम, निरीक्षक प्रवीण, थाना प्रबंधक राजेंद्रा पार्क, गुरुग्राम, उप निरीक्षक प्रदीप पुलिस चौकी प्रभारी धनकोट गुरुग्राम ने ग्रामीण वासियों को महिला सशक्तिकरण और समाज में बेटियों को अच्छी शिक्षा दिलाकर आगे बढ़ाने की अपील की‌ तथा महिला विरुद्ध अपराध, छेड़खानी, बच्चों के विरुद्ध अपराधों, पोक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा के विषय में जानकारी दी। किसी भी महिलाओं को अपराध का शिकार होने पर तुरंत दुर्गा शक्ति हेल्पलाइन या डायल 112‌ पर शिकायत दर्ज कराने को लेकर जागरूक किया।

इस कार्यक्रम में गुरुग्राम पुलिस ने लोगों का ध्यान यातायात नियमों की तरफ केन्द्रित करते हुए जानकारी दी गई और बताया कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालना करें, सीट बेल्ट/हेलमेट का प्रयोग करें, नशा करके वाहन ना चलाए जिससे किसी प्रकार की जान माल की हानि ना हो। ‌इस रैली के माध्यम से विभिन्न प्रकार की प्रतिबंधित नशीली दवाइयों तथा उनकी सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे भी बताया गया।

इस जागरूकता रैली के माध्यम से पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने लोगों को विभिन्न प्रकार से होने वाले साईबर अपराध होने के प्रति जागरूक किया‌ व बताया की किसी के साथ भी अपनी/अपने बैंक की निजी जानकारी सांझा ना करें, सोशल मीडिया व्हाट्सएप/फेसबुक/इंस्टाग्राम पर किसी भी अनजान आईडी/नम्बर से वीडियो कॉल रिसीव न‌ करें व सावधानी बरतें‌ अन्यथा आप ‌ सेक्सटॉर्शन/ साईबर ठगी के शिकार हो सकते हैं। साईबर अपराध घटित होने पर तुरंत साईबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या अपने नजदीकी थाना/साईबर अपराध पुलिस थाना में जाकर शिकायत दर्ज कराएं।

इस दौरान कार्यक्रम में विद्यार्थियों के बीच रस्साकशी तथा पुलिस कर्मचारियों व स्कूल के स्टाफ के बीच म्यूजिकल चेयर गेम का आयोजन किया गया।

You May Have Missed

error: Content is protected !!