राजनीतिक हस्तक्षेप के कारणों से पहले से आरक्षित सीटों में की गई कमी आखिर जब 35 वार्ड थे तो 6 वार्ड आरक्षित थे अब तीन क्यों, प्रशासन को देना होगा जवाब गुड़गांव 19 जुलाई – जिला प्रशासन ने वार्ड बंदी घोषित करते हुए गुरुग्राम निगम में क्षेत्र में 35 वार्ड थे अब 36 वार्ड निर्धारित कर दिए है इसमें कोई एतराज नहीं है, लेकिन प्रशासन ने राजनैतिक हस्तक्षेप होने के कारण अब मात्र तीन सीटें आरक्षित की जो आरक्षण के तहत आने वाले लोगों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है, यह कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर का, पंकज डावर ने कहा कि गुरुग्राम में पहले 35 वार्ड थे तब 6 सीटें आरक्षित की गई थी, अब 36 वार्ड निर्धारित होने पर मात्र 3 सीटें आरक्षित की गई है, यह सब वार्ड बंदी में हो रहे राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण हो रहा है, वार्ड बंदी के लिए गठित की गई एडहॉक कमेटी में जितने मेंबर हैं सभी भाजपा से हैं या फिर भाजपा के सहयोगी दल से आते हैं ऐसा लगता है कि ऐसे नेताओं के हस्तक्षेप के कारण ही आरक्षण के तहत आने वाले लोगों के साथ प्रशासन अन्याय कर रहा है, पंकज डावर ने कहा कि किन कारणों के तहत 6 सीटों से कम करके 3 सीटों का आरक्षण दिया गया है इस के संदर्भ में प्रशासन को जवाब देना चाहिए, जो तीन सीटें इस बार आरक्षित नहीं हुई है क्या उन वार्ड से आरक्षण के तहत आने वाले लोग पलायन कर गए या फिर उनकी जनसंख्या में बीते 6 साल में कोई वृद्धि नहीं हुई, कई ऐसे सवाल है जो इस वार्ड बंदी में दिए गए आरक्षित सीटों पर सवाल खड़े करता हैं, Post navigation डीसी निशांत कुमार यादव ने लघु सचिवालय में ई-लाइब्रेरी का किया शुभारंभ हिसार में मिशन-2024 की रणनीति को दिया जाएगा फाइनल रूप: ओम प्रकाश धनखड़