– जोन-1 क्षेत्र में सीवरेज व स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज की सफाई का कार्य समय पर पूरा करवाने के दिए निर्देश
– कोताही बरतने वाले अधिकारी के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई

गुरूग्राम, 19 जुलाई। नगर निगम गुरूग्राम के जोन-1 क्षेत्र के संयुक्त आयुक्त अखिलेश कुमार यादव पूरी गंभीरता के साथ जोन-1 क्षेत्र में चल रहे सीवरेज व स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज कार्यों की निगरानी कर रहे हैं तथा लगातार संबंधित अधिकारियों से संपर्क करके रिपोर्ट ले रहे हैं।

बुधवार को उन्होंने अपने कार्यालय में जोन-1 क्षेत्र से संबंधित इंजीनियरों के साथ बैठक की तथा उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए कि जोन-1 क्षेत्र में  सीवरेज व स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज की सफाई का कार्य समय पर पूरा करवाना सुनिश्चित करें। अगर कोई अधिकारी इस मामले में किसी भी प्रकार की कोताही बरतेगा, तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्य में कोताही वे बर्दाश्त नहीं करेंगे। वे स्वयं कभी भी औचक निरीक्षण करेगें तथा आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों व आम नागरिकों से भी फीडबैक लेंगे। उन्होंने कहा कि सीवर ओवरफ्लो किसी भी सूरत में नहीं होने चाहिएं। इसके साथ ही जलनिकासी के प्रबंधों में भी किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। हमारा मुख्य ध्येय आमजन को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। बैठक में कार्यकारी अभियंता गोपाल कलावत सहित कनिष्ठ अभियंता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!