– सैक्टर-4 में सुबह के समय पहुंचकर क्षेत्र का किया निरीक्षण
सीवरेज सफाई से संबंधित कार्यों की अदायगी आरडब्ल्यूए व ग्रीवैंस कमेटी सदस्यों से संतुष्टि प्राप्त होने के बाद ही की जाएगी।

गुरूग्राम, 18 जुलाई। नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त अखिलेश कुमार यादव मंगलवार को सुबह अचानक सैक्टर-4 में पहुंच गए। उन्होंने मौके पर जाकर सैक्टर की समस्याओं के बारे में देखा तथा मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को बुलाकर समस्याओं का त्वरित समाधान करवाने के निर्देश दिए।

ज्ञात हो कि सोमवार को सैक्टर-4 की आरडब्ल्यूए के सदस्यों तथा ग्रीवैंस कमेटी के सदस्यों ने संयुक्त आयुक्त से मुलाकात कर क्षेत्र में सीवरेज की समस्या के बारे में अवगत करवाया था। हालांकि उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के निर्देश दे दिए थे, लेकिन मंगलवार को वे स्वयं क्षेत्र का मौका निरीक्षण करने पहुंच गए। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर ही बुलाकर सीवरेज व ड्रेनेज सफाई तथा मरम्मत का कार्य जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सीवरेज सफाई से संबंधित कार्यों की अदायगी आरडब्ल्यूए व ग्रीवैंस कमेटी सदस्यों से संतुष्टि प्राप्त होने के बाद ही की जाएगी। अत: अधिकारी व ठेकेदार संतुष्टिपूर्ण कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों से भी कहा कि वे अपनी निगरानी बनाए रखें।

error: Content is protected !!