गुरुग्राम: 15 जुलाई 2023 – अपराधों की रोकथाम व अपराधियों को काबू करने के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा दिनाँक 14/15.07.2023 की रात को समय रात 10 बजे से सुबह 04 बजे तक नाईट डोमिनेशन विशेष अभियान चलाया गया। गुरुग्राम पुलिस के कुल 473 पुलिस टीमें बनाकर प्रभावी चेकिंग की गई। नाईट डोमिनेशन के दौरान कुल 4347 वाहनों को चैक किया गया, जिनमें 213 वाहनों के चालान किए गए व 18 वाहनों को इम्पाऊन्ड किया गया। इस अभियान के दौरान अवैध शराब की 927 बोतलें (543 बोतलें देशी शराब, 204 बोतलें अंग्रेजी शराब व 180 बोतलें बियर), 02 अवैध हथियार (देशी कट्टा) व 03 जिंदा कारतूस व 74280 रुपयों की नगदी बरामद किए गए। इस अभियान के दौरान कुल 292 सार्वजनिक स्थानों को चैक किया गया तथा कुल 362 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया जिनके स्ट्रेंजर रोल जारी किए गए। इस विशेष अभियान के दौरान विभिन्न आपराधिक मामलों में संलिप्त कुल 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। Post navigation अवैध/फर्जी कॉल सेंटर्स पर खिलाफ गुरुग्राम पुलिस की पैनी नजर, एक के बाद एक 05 फर्जी कॉल सेंटर्स का पर्दाफाश ‘हरियाणा उदय’ कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुग्राम पुलिस द्वारा रोचक तरीके से जानकारी देकर किया जागरूक