गुरुग्राम : 14 जुलाई 2023 – हरियाणा उदय प्रोग्राम के तहत पुलिस थाना सैक्टर-65 गुरुग्राम की पुलिस टीम ने सैक्टर-61, गुरुग्राम में M3M ईमारत के निर्माण कार्य में कार्यरत लेबर/मजदूरों के बीच जाकर उन्हें खेलों के प्रति, नशा ना करने/नशा मुक्ति के प्रति, यातायात नियमों की पालना करने, साईबर अपराधों सहित विभिन्न अपराधों के बारे तथा पुलिस सहायता पाने के विभिन्न माध्यमों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया। पुलिस टीम पैदल गस्त करते हुए उपरोक्त स्थान पर पहुँची और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से उपरोक्त स्थान पर उपस्थित करीब 250 लोगों व मजदूरों को एकत्रित करके उन्हें खेलों के प्रति, नशा ना करने/नशा मुक्ति, यातायात नियमों की पालन करने, विभिन्न अपराधों से बचाव व पुलिस से सहायता प्राप्त करने के माध्यमों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने उपरान्त एक क्वीज प्रतियोगिता का आयोजित की गई, इस प्रतियोगिता में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में से ही लोगों से सवाल किए गए और उन सवालों का सही उत्तर देने वाले को चॉकलेट देकर उनका उत्साह व इस प्रतियोगिता को अधिक रोमांचक बनाया गया। Post navigation गुरुग्राम पुलिस द्वारा 14/15 जुलाई की रात्रि को प्रभावी रूप से चलाया गया नाईट डोमिनेशन अभियान इलेक्शन डेटा व परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) के आधार पर नगर निगम गुरुग्राम व मानेसर की वार्डबंदी का ड्राफ्ट तैयार:डीसी