रौनक शर्मा

रोहतक । जयहिन्द सेना के अध्यक्ष नवीन जयहिन्द सरकार को सद्द्बुद्धि दिलाने के लिए व इस नाकारा सरकार से लड़ने की शक्ति पाने के लिए हरिद्वार से रोहतक बेरोजगर रांडा (पेंशन) कावंड़ यात्रा ला रहे है। जयहिन्द व अनेक भोले के भक्त हरिद्वार हर की पौड़ी से कावंड़ उठाकर यानुमानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, गोहाना होते हुए शनिवार 15 जुलाई को प्राचीन शिव मंदिर, गांव किलोई(रोहतक) पहुंचेंगे, जहाँ वे शिवलिंग पर जलाभिषेक करके अपनी कांवड़ यात्रा का समापन करेंगे।

किलोई गांव का यह प्राचीन शिवलिग रोहतक ही नहीं बल्कि आसपास के तमाम गांवों के शिव भक्तों के लिए आस्था का केंद्र है। यह शिवलिग लगभग दो हजार साल पुराना है। पुरातत्व विदों के अनुसार दो हजार साल पहले मंदिर के आसपास दो गांव थे। संभावत इन्हीं दोनों गांवों के पास यह शिवमंदिर उस समय भी था।

किलोई गांव के इस शिवलिग पर जलाभिषेक करने के लिए गांव के ही नहीं बल्कि आसपास के अनेक गांवों व जिलों से भी लोग आते हैं। श्रावण मास में होने वाली शिवरात्रि पर बड़ी भारी संख्या में यहां श्रद्धालु उमड़ते हैं। 

error: Content is protected !!