‘हरियाणा उदय’ प्रोग्राम के तहत लोगों को विभिन्न अपराधों के बारे में जानकारी देकर किया जागरूक

गुरुग्राम: 12 जुलाई 2023 – कल दिनांक 11.07.2023 को हरियाणा सरकार की पहल ‘हरियाणा उदय’ के तहत गुरुग्राम पुलिस की अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा पैदल गस्त करते हुए लोगों के बीच जाकर तथा उनके साथ अपने विचार सांझा करते हुए विभिन्न अपराधों व अपराधियों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया।

इस दौरान पुलिस थाना सैक्टर-65 की पुलिस टीम ने सैक्टर-66 में शनि मंदिर के पास, थाना भोंडसी की पुलिस टीम ने गांव महेंद्रवाड़ा में, थाना बदशाहपुर की पुलिस टीम ने बदशाहपुर की मेन मार्किट में, थाना शहर सोहना की पुलिस टीम ने सोहना बस स्टैंड के पास, थाना सदर सोहना की पुलिस टीम ने टाटा क्रोमा कम्पनी सोहना में, थाना साईबर अपराध मानेसर की पुलिस टीम ने गांव अलियर ढाना में,

थाना साईबर अपराध दक्षिण की पुलिस टीम ने सैक्टर-59 में जॉनसन एंड जॉनसन के ऑफिस के पास, थाना साईबर अपराध पश्चिम की पुलिस टीम ने गौरव इंटरनेशनल कम्पनी उद्योग विहार में तथा थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने Two Horizon Center भाई जी मार्केट में लोगों के बीच जाकर उन्हें विभिन्न प्रकार से होने वाले साईबर अपराधों/अपराधियों की पहचान, बचाव, उनके निवारण, महिला/बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों से बचाव, उनके निवारण, नशा मुक्ति व नशे के आदि लोगों के पुनर्वास सहित यातायत नियमों की नियमित रूप से पालना करने इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया।

गुरुग्राम पुलिस द्वारा लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने व विभिन्न प्रकार के अपराधों से उनका बचाव करने के उद्देश्य से समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर जिसके तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम/इवेंट, खेल प्रतियोगिताएं, साईकिल रैली व मैराथन इत्यादि अयोजित की जाती है और गुरुग्राम पुलिस के ये आयोजन लोगों के आकर्षण का केंद्र बनते है तथा लोग इनमें बढ़चढ़कर भाग लेते है, इसी दौरान एकत्रित लोगों को गुरुग्राम द्वारा विभिन्न प्रकार के अपराधों व उनके बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया जाता है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!