गुरुग्राम, 10 जुलाई 2023 – रविवार दिनांक 9 जुलाई 2023 को जीएवी पब्लिक स्कूल-सैन्टर-5 गुरुग्राम, यूनिट 2 के सभागार में संस्कार भारती द्वारा आयोजित गुरु वंदन कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ। संस्कार भारती के दायित्ववान सदस्यों श्री अनिल शर्मा, अशोक घोरई और अरुण हरीत जी ने जाने-माने शिक्षाविद और पूर्व कुलपति श्री अशोक दिवाकर जी के चरणों में वंदन किया। तिलक,शाल और श्रीफल के साथ पुष्प मालाएँ पहनाकर आरती उतारी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसीपी यातायात-गुरुग्राम श्री प्रियांशु दीवान और विशिष्ट अतिथि शहर के जाने माने उद्योगपति एवं केनवन फाउंडेशन के प्रदेश प्रमुख श्री नवीन गोयल जी की उपस्थिति रही। मंचासीन लोगों में प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. सुरेश वशिष्ठ, सेक्टर 5 आरडब्लूए प्रमुख श्री दिनेश वशिष्ठ,जी ए वी स्कूल के डायरेक्टर श्री धर्मेंद्र कौशिक, घूंगरू डांस एकेडमी की चेयरमैन और प्रसिद्ध नृत्यांगना विजय फ्लौरा, संस्कार भारती-गुरुग्राम की अध्यक्षा सीमा शर्मा और सचिव श्रीमती ज्योति हरित रहे। संस्कार भारती के इस मंच पर नन्हें कलाकारों ने अपनी कला से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। सरस्वती वंदन और दीप प्रज्ज्वलन के बाद नृत्य के साथ गणेश वंदना की गई और अन्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत हुए। वीना घोरई जी, मोमिता जी, मंजु तवंर जी, सचिन जी के गायन और तबले की संगत ने समाँ बाँध दिया। हरियाणा गौरव सुनील शर्मा, मनोज शर्मा, अशोक छाबरा जी, जोगेन्द्र शर्मा जी ने श्रीफल व फूलमालाओं से सभी अतिथियों का सत्कार किया। कार्यक्रम बेहद सफल रहा। Post navigation सांसद कृष्ण पंवार और गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष पूरन यादव ने गौशाला में किया चारा गोदाम का उद्घाटन समाजसेवी बोध राज सीकरी ने किया वृक्षारोपण – वन प्राण ऊर्जा है, वृक्ष प्रकृति की अनमोल देन : बोधराज सीकरी