गुरुग्राम: 08 जुलाई 2023 – दिनांक 06.07.2023 को पुलिस सैक्टर-14 गुरुग्राम की पुलिस टीम को ERV-282 के माध्यम से एक सूचना हरिओम वाटिका, मेघना होटल के नजदीक मियावाली कॉलोनी से एक व्यक्ति से गाड़ी छीनकर ली जाने ले सम्बन्धके प्राप्त हुई।

उपरोक्त सूचना पाकर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुँची जहां पर पीड़ित टैक्सी चालक ने पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि दिनांक 06.07.2023 को समय करीब 2.50AM पर यह गुरुग्राम बस स्टैण्ड पर अपनी टैक्सी गाङी स्विफ्ट डिजायर को लेकर सवारी का इन्तजार कर रहा था तभी दो अज्ञात लङके आए इसको बसई चलने के लिए कहा। यह दोनों लङको को गाङी मे बैठाकर जब मियावाली कॉलोनी की गली नजदीक हरिओम वाटिका के पास पहुँचा तो उन दोनों लङको ने गाङी रुकवाकर जबरदस्ती इसका मोबाईल फोन व गाङी की चाबी छीन ली और इसको गाङी से उतारकर गाङी व मोबाईल फोन लेकर चले गए। इस शिकायत पर सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

निरीक्षक कुलदीप सिंह, प्रभारी अपराध शाखा DLF Ph-IV, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में गाड़ी व मोबाईल फोन लूटने की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को कल दिनांक 07.07.2023 को नजदीक बस स्टैण्ड, गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान शाहिल, झज्जर (उम्र 20 वर्ष) व तेजेंद्र उर्फ तुषार, झज्जर (उम्र 20 वर्ष) के रूप में हुई।

आरोपियों ने प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में बतलाया कि उपरोक्त आरोपी शाहिल बी.ए. द्वितीय वर्ष का व आरोपी तेजेन्द्र उपरोक्त 12वीं कक्षा का छात्र है और ये दोनों गुरुग्राम में एक PG में रहते है। दिनांक 06.07.2023 को इन्होंने हथियार के बल पर उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता/पीड़ित टैक्सी चालक से उसका मोबाईल फोन व गाड़ी (स्वीफ्ट डिजायर) लूटने की वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस टीम ने उपरोक्त अभियोग में लूटी गई टैक्सी गाड़ी (स्विफ्ट डिजायर) भी उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से बरामद की गई है।

आगामी कार्यवाही के लिए आरोपियों को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया जाएगा। पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ करते हुए उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया हथियार व पीड़ित का मोबाईल फोन बरामद किया जाएगा। अभियोग अनुसन्धानाधीन है।

error: Content is protected !!