हिसार,6 जुलाई।शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने आज पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में जनसमस्याओं को सुना व संबंधित अधिकारोयों से फ़ोन पर बातचीत कर मौके पर ही उनका समाधान किया। शहर के होटल संचालकों का एक प्रतिनिधि मंडल भी डॉ. कमल गुप्ता से मिलकर अपनी समस्या से अवगत करवाया, उन्होंने कहा कि होटलों पर ट्रेड लायसेंस बनवाने पर एक अप्रैल से सरकार ने रोक लगा दी है, जिसके कारण हमें अपना काम सुचारू रूप से करने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सिटी बस चलाये जाने की मांग भी चालको -परिचालकों ने निकाय मंत्री के सम्मुख रखी। निकाय मंत्री ने आश्वासन दिया कि समस्या का हल शीघ्र निकालने का प्रयास किया जाएगा। रिलायंस जियो कंपनी की ओर से निकाय मंत्री के द्वारा हिसार में जियो फ़ॉर जी फ़ोन लॉन्च करवाया गया।इस अवसर पर कंपनी के क्षेत्रीय प्रमुख अनिल मदान ने जियो फ़ोन के विषय में विस्तृत जानकारी दी।इस अवसर पर निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि जियो कंपनी की ओर से बहुत ही सस्ता फ़ोन लांच करके गरीब जनता पर बहुत बड़ा उपकार करने का काम किया है व प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया विजन को साकार करने का काम किया है। मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूप वाला ने बताया कि निकाय मंत्री ने आज महाजनसंपर्क अभियान के तहत शास्त्री नगर में सुभाष नागपाल,रघुनाथ मंदिर के पास पंकज दरबार, सूंदर नगर में सीता राम सैनी, सैनी सभा के पूर्व प्रधान ओम प्रकाश सैनी के निवास पर पहुंच कर जलपान किया व मोदी सरकार की 9 वर्षो की उपलब्धियों को बताया।जनसंपर्क का संयोजनमहावीर जांगड़ा ने किया। Post navigation परिवर्तन यात्रा के दौरान अभय चौटाला से बातचीत…….. कांग्रेस वर्चस्व की लड़ाई लड़ रही है वानप्रस्थ संस्था में अध्यात्म गोष्ठी का आयोजन ……. वैदिक ज्ञान का आधार वैज्ञानिक है