-मुख्यमंत्री ने जन संवाद योजना जो चलाई है वह बहुत अच्छी योजना, हमें लोगों का मिल रहा है भरपूर समर्थन भारत सारथी/ कौशिक नारनौल। हरियाणा में विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि अभय सिंह चौटाला सदन में सबसे छोटी पार्टी के नेता हैं। वह अपनी पार्टी के केवल एकमात्र विधायक हैं, जबकि उनको सदन में बोलने का पूरा मौका दिया जाता है। अभय सिंह चौटाला द्वारा उनको विधानसभा में बोलने का मौका नहीं दिए जाने के आरोप गलत हैं। उन्होंने कहा कि अभय सिंह चौटाला द्वारा निकाली जा रही यात्रा से इनेलो को कोई फायदा नहीं होगा। गंगवा ने रविवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में इनेलो के साथ-साथ कांग्रेस और जननायक जनता पार्टी पर भी निशाना साधा। रेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में रणवीर सिंह गंगवा ने कहा कि कुछ दिन पहले सिरसा में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की रैली में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कह दिया है कि भारतीय जनता पार्टी सभी 10 के 10 लोकसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ेगी। इससे यह जाहिर होता है कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी। गठबंधन के बारे में उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका जननायक जनता पार्टी के साथ गठबंधन है, गठबंधन सरकार चलाने के लिए था और गठबंधन बढिय़ा तरीके से चल रहा है लेकिन भविष्य के बारे में वह कुछ भी नहीं कह सकते। उन्होंने कहा कि भाजपा व जननायक जनता पार्टी दोनों ही सभी सीटों पर चुनाव लडऩे की तैयारी कर रही हैं। कांग्रेस पार्टी पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कौन नेता है कौन नहीं यह पता ही नहीं चलता। यह पार्टी कई गुटों में बंटी हुई है। सभी गुट के नेता मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं,लेकिन उनका यह सपना ही रह जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा को इस बार किसी से लडऩे की जरूरत नहीं है। विपक्षी पार्टियां खुद ही आपस में लड़कर अपने आप खत्म हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अनेक ऐसे कार्य हुए हैं जिनको देश की जनता बहुत अच्छा मानती है। इस प्रकार के कार्य केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही हो सकते थे। श्री गंगवा ने कहा कि हम विकास के नाम पर तथा नो साल में प्रदेश में जो योजनाएं लागू की है उसके नाम पर लोगों के बीच जा रहे हैं और हमें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। हमने विपक्ष को बोलने का पूरा मौका दिया परंतु उन्होंने हमारे सही कामों में भी कमियां निकालने का काम किया माननीय मुख्यमंत्री ने जन संवाद योजना जो चलाई है वह बहुत अच्छी योजना है इसमें मुख्यमंत्री,स्पीकर, मंत्री, व डिप्टी स्पीकर अपने अपने हल्को के अलावा पांच-पांच हल्को के लोगों की समस्या सुन रहे हैं । जनता सर्वप्रिय है इस कार्यक्रम के तहत हमें लोगों से रूबरू होते हैं तथा उनकी समस्याएं को सुनकर समस्याओं को सुनकर तुरंत निदान किया जाता है कई बार जनता से भी अच्छे सुझाव मिलते हैं जिन पर हम तुरंत अमल करते हैं और उन्हें लागू करने में कोई देरी नहीं करते । उन्होंने कहा कि आज देश में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार से हर वर्ग के लोग खुश हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का काम लोगों को सुविधा उपलब्ध कराना है जिसका उदाहरण हरियाणा में परिवार पहचान पत्र एक ऐसी योजना है जिसमें बुजुर्ग को 60 साल की उम्र पूर्ण होने पर तुरंत पेंशन मिल जाती है पहले पेंशन बनवाने के लिए बुजुर्गों को दर-दर की ठोकरे खानी पड़ती थी। अब सरकार के महत्वपूर्ण योजना पीपीपी के तहत बुजुर्ग की 60 वर्ष की उम्र पूर्ण होने पर ही तुरंत पेंशन बन जाती हैं, यही नहीं बल्कि दिव्यांग,एससी,एसटी,बीसी से जुड़े समाज के लोगों को सरकार की योजनाओं का पूर्ण लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत भ्रष्टाचार पर भी पूर्ण अंकुश लगा है। इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा पिछड़ा वर्ग के पूर्व अध्यक्ष सतबीर वर्मा भी थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पिछड़ों की ओर बहुत ध्यान दे रहे हैं उन्होंने पंचायत व नगर पालिका के चुनाव के लिए जो आरक्षण लागू किया है। इससे पिछड़ी जाति के लोगों में काफी लाभ मिला है और पिछले चुनाव में पिछड़ी जाति के काफी संख्या में लोग चुनाव जीतकर आए हैं। Post navigation सिंचाई विभाग ने नांगल चौधरी हलके में की कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत पर्यावरण प्रदूषण के खिलाफ गांव मेघोत बिंजा व बीगोपुर में हुई महापंचायतो में खूब गरजे इंजीनियर तेजपाल यादव