मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार नलवाटी क्षेत्र में नहरी पानी ले जाने के लिए 35 करोड़ रुपए की परियोजना का टेंडर जारी
दोहान पच्चीसी समेत कई गांवों में रिचार्जिंग की योजनाओं पर काम जारी

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल। सिंचाई विभाग की ओर से जिला में विभिन्न परियोजनाओं पर काम जारी हैं। नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव ने आज विभिन्न परियोजनाओं पर चल रहे कामों का मौके पर निरीक्षण करने के बाद विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान की गई घोषणा के अनुरूप नलवाटी क्षेत्र में पानी ले जाने के लिए दो टेंडर जारी किए गए हैं। इसमें दनचौली माइनर की टेल से मौखुता बामनवास तक तथा हसनपुर ब्रांच की टेल से नारेड़ी तक दो अलग अलग पाइप लाइन के माध्यम से रास्ते में पड़ने वाले गांव छिलरो, पवेरा, नापला, नारेड़ी, निज़ामपुर, मौखुता व बामनवास गांवों को पानी पहुंचाया जाएगा तथा अलग अलग जगहों पर रिचार्ज का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही अटल भूजल योजना के तहत दोचाना माइनर की टेल से एक तीन फीट चौड़ी पाइपलाइन बदोपुर के साथ दोहान नदी में राजस्थान बॉर्डर पर डालने के लिए काम जारी है। इसके साथ ही गांव गोद, बलाह कलां एवं खुर्द तथा भांखरी के लिए नारनौल के विभिन्न जल संशोधन संयंत्रों के द्वारा साफ किया हुआ पानी ले जाया जाएगा। इसके अतिरिक्त हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुसार ग्राम गोद, बलाह ख़ुर्द एवं बदोपुर के लिए अलग अलग छोटी नहरें बनाई जाएंगी। इसमें से एक नहर डोहर की सीमा में स्थित पंप हाउस से ग्राम गोद के लिए निकाली जाएगी तथा दूसरी नहर बलाह माइनर को बढ़ाकर बलाह कलां एवं खुर्द गांव की सीमा में बनाई जाएगी। इस के साथ ही हसनपुर ब्रांच से एक नहर रामबास गांव के लिए भी बनाने की एक योजना तैयार की जा रही है। इसकी मांग मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष जनसंवाद के कार्यक्रम के दौरान रखी गई थी।

डा. अभय सिंह यादव ने बताया कि अटल भूजल योजना के तहत स्वीकृत विभिन्न योजनाओं पर काम चल रहा है।गांव नायन, ढाणी सैनियान, थनवास, अलीपुर, बशीरपुर, कोरियावास, धौलेड़ा, बीगोपुर, दोचाना और धानोता आदि गांवों में जोहड़ों को जोड़ने एवं पक्के जल भंडार बनाने का काम जारी है। इसके साथ ही डा. यादव ने बताया कि अटल भूजल योजना के तहत कुछ और नए कामों की पहचान की गई है उनका प्रस्ताव भी बनाकर सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि समस्त महेंद्रगढ़ ज़िले की जल व्यवस्था में एक क्रांतिकारी सुधार लाने के लिए सरकार कृतसंकल्प है। कोशिश यही है कि महेंद्रगढ़ ज़िले का कोई भी हिस्सा बिना नहरी पानी के ना रहें और इसीलिए समय समय पर ज़िले के लिए अलग अलग परियोजनाओं का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा जाता रहा है उन्हीं अनुसार कार्य समस्त ज़िले में जारी हैं। उन्होंने दावा किया कि नहर बनने के बाद पिछले कई सालों में जो काम नहरी पानी की व्यवस्था में नहीं हुआ वह काम इस पिछले नौ साल की अवधि में हुआ है। इसके लिए मुख्यमंत्री एवं हरियाणा सरकार एवं विशेष रूप से सिंचाई विभाग के अधिकारी बधाई के पात्र हैं।

error: Content is protected !!