गुरूग्राम 2 जुलाई – आम आदमी पार्टी हरियाणा अध्यक्ष सांसद डॉ सुशील गुप्ता कि अगुवाई में आम आदमी पार्टी ने आज डॉक्टर दिवस मनायाl जिला कार्यालय बेरीवाला बाग में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां फरीदाबाद रेवाडी झज्जर दिल्ली और गुड़गांव के डॉक्टर ने हिसा लियाl आम आदमी पार्टी हरियाणा डॉक्टर विंग अध्यक्ष डॉ सारिका वर्मा ने बताया भारत सरकार जीडीपी का केवल 1.3 प्रतिशत स्वास्थ्य पर खर्च करती हैl जिसकी वजह से भारतीयों का अपनी जेब से स्वास्थ्य पर खर्च सबसे अधिक खर्चा करना पड़ता हैl गुड़गांव के सिविल हॉस्पिटल जर्जर हालत में है और अधिकांश रोगी को रेफर कर दिया जाता हैl डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया दिल्ली सरकार अपने बजट का 13% स्वास्थ्य पर खर्च करती हैl फ्री की रेवड़ियां गिनाते हुए बताया कि दिल्ली में नि:शुल्क टेस्ट,सीटी एमआरआई, ऑपरेशन और बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा देने के बाद भी दिल्ली सरकार भारत की इकलौती सरकार है जो मुनाफ़े में चल रही है और हरियाणा की खट्टर सरकार ना मुफ्त दवा, ना मुफ्त टेस्ट, ना अच्छा इलाज, ना किसी प्रकार की सुविधा देते हुए ₹50,000 करोड़ के घाटे में चल रही हैl सुशील जी ने डॉक्टरों को समाज सुधार में भागीदारी लेने के लिए प्रेरित कियाl डॉक्टरों पर होने वाले हमले के बारे में संसद में भी बात की थी और हरियाणा में डॉक्टरों को बचाने के लिए कानून की बात कीl आम आदमी पार्टी गुड़गांव के डॉ.अश्विनी बंसल, डॉ. आरसी चौहान, रिवाड़ी के डॉ रवींद्र, डॉ पंकज बंसल, झज्जर के डॉ मंदीप छिल्लर, जींद से डाॅ सुरेश जैन, फ़रीदाबाद से डॉ पंकज बंसल, डॉ अंकुर शामिल रहेl गुड़गांव आई एम ए के वरिष्ठ डॉ वंदना नरूला, डॉ कमलेश खन्ना, डॉ लोकेश ,डॉ एसके आनंद, डॉ टीके प्रसाद,और जूनियर डॉक्टर नेटवर्क के डॉ. करण जुनेजा, डॉ. संदीप, डॉ. शैलजा, डॉ. विनय , मथुरा से डॉक्टर सिद्धार्थ ने प्रोग्राम में बढ़ चढ़ कर हिसा लियाl दिल्ली के डॉ संदीप ने द्वारका सेक्टर 9 में बने दिल्ली सरकार के हॉस्पिटल के बारे में बताया की 300 आईसीयू बेड हैं जबकी गुड़गांव सिविल अस्पताल में ऐसी कोई सुविधा नहीं हैl हरियाणा के सरकारी अस्पताल अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं देने में असफल है इसकी वजह से मरीजों को दिल्ली के अस्पताल में इलाज के लिए भागना पड़ता हैl डॉ सारिका वर्मा ने सुशील गुप्ता जी के हाथों आम आदमी पार्टी मेडिकल विंग के लोगो का भी लॉन्च किया और बताया हरियाणा के हर जिले में आम आदमी पार्टी के डॉक्टर को मजबूत टीम बनाएंगेl Post navigation सोमवार को होगा शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन गुरुग्राम में दो दिवसीय स्टार्टअप 20 शिखर कार्यक्रम कल से