– नगर निगम गुरूग्राम द्वारा 9.12 करोड़ रूपए की लागत से गांव में डाली जाएगी सीवरेज लाईन गुरूग्राम, 2 जुलाई। बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद ने रविवार को गांव बजघेड़ा में 9.12 करोड़ रूपए की लागत से किए जाने वाले सीवरेज कार्य का शिलान्यास किया। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा गांव में सीवरेज लाईन डाली जाएगी, जिससे गांव में सीवरेज की बेहतर सुविधा बनेगी। इस मौके पर विधायक ने कहा कि नगर निगम गुरूग्राम में शामिल नए गांवों और क्षेत्रों में सीवरेज, पेयजल आपूर्ति, सामुदायिक केन्द्र, चौपाल, सडक़ एवं गलियों का निर्माण आदि मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व सीवरेज डालने का कार्य करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधियों से कहा कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य पूर्ण करें तथा गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता ना किया जाए। ग्रामीणों ने विधायक का पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर चौधरी रामपाल राणा, बल्लूराम, रतन राणा, बलबीर, राजन नंबरदार, सतबीर नंबरदार, महाबीर, मूलचंद राणा, दुली राणा, भरते, नफेसिंह, रिशाल राणा, सूबे राणा, टीका प्रजापत, धर्मपाल प्रजापत, राजिन्द्र वाल्मिकी, तारा मास्टर, हरीओम मास्टर, सूरजभान मास्टर, जयकिशन प्रजापत, बिटटू राणा, कर्मबीर, परमिन्द्र, रवि, सोनू, कुणाल, प्रवीण, रणदीप पंच, नैनसिंह, अनिल पंच, जोनी पंच, मोनू पंच, देवेन्द्र पंच, लच्छीराम, भूपसिंह, साधुराम, जयदीप, बीरबल प्रजापत, भूप कश्यप, कुलदीप पंच, कपिल, सुभम, सुरेन्द्र, राजपाल, दलबीर, समय नंबरदार, सुरेन्द्र नंबरदार, राजकुमार, राजू, कुलदीप, जिलेसिंह, हरीओम सरपंच, रणधीर नंबरदार, नरेन्द्र चेयरमैन, रामबीर, मंशाराम, मास्टर ललित, ओमप्रकाश, पवन, श्रीभगवान, कुष्ण पंडित, लिखिल, शिवकुमार, अजीत, सुनील, सोनू राणा, सोनू दौलताबाद, उमेद सरपंच, प्रदीप प्रधान, उमेद बल्हारा, माईचंद कश्यप, विष्णु वाल्मिकी, तेजराम, रमेश, बालकिशन प्रजापत, श्रीनिवास राणा, सोनू और बजघेड़ा के सैंकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। Post navigation गुरुग्राम पुलिस ने ‘हौसला बुलंद’ साइकिल रैली का आयोजन किया शिखर धवन व अमन गुप्ता से मिले अनुराग ठाकुर, बताईं मोदी सरकार की उपलब्धियां