गुरुग्राम – जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव और अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा के दिशा निर्देशन में सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन में जिला रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा हेरोमोटो कॉर्प में रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें सिविल हॉस्पिटल ब्लड बैंक व रोटरी ब्लड बैंक दिल्ली की टीम ने रक्त एकत्रित किया । आज का कैंप प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक चला। इसमें कुल 404 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ जिनमें से 25 लोग प्रथम बार के रक्तदाता रहे हैं और एक ने 21 वीं बार रक्तदान किया। सिविल हॉस्पिटल ब्लड बैंक ने 142 यूनिट व रोटरी ब्लड बैंक ने 262 यूनिट रक्त एकत्रित किया। हीरो मोटो कॉर्प से एम एस शेखावत, श्री संदीप वत्स, डॉ नरोत्तम शर्मा और पूरी टीम का बहुत आभार व सहयोग रहा। इस अवसर पर सीएमओ डॉ वीरेंद्र यादव ने सभी रक्तदाताओ को शुभकामनाएं दी और सभी उद्योगों से आग्रह किया की साल में 2 बार रक्तदान शिविर जरूर लगाएं तभी गुरुग्राम की रक्त की जरूरतें पूरी हो पाएंगी। जिला रेड क्रॉस सचिव विकास कुमार ने कहा कि रक्तदान के बाद रक्तदाता को भी अच्छा स्वास्थ्य लाभ का अनुभव होता। उद्योगों में काम काम करने वाले लोग देश की आर्थिक उन्नति में तो सहयोग दे ही रहे हैं साथ ही रक्त दान करके स्वास्थ्य सेवाओं में भी अतुल्य योगदान कर रहे हैं। रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने निवेदन किया है कि इस परंपरा को अक्षुण बनाए रखने में हम सबको सहयोग करना चाहिए। जिला रेडक्रॉस टीबी प्रोजेक्ट टीम से कोऑर्डिनेटर रोहिताश शर्मा ने कैंप का संचालन किया। Post navigation समाज की सेवा में ऐसे ही अनवरत बढ़ते रहें गोयल बंधु: महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव साईबर अपराधों व अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के उदेश्य से दो दिवसीय वर्कशॉप/विशेष ट्रेनिंग का आयोजन