गुरूग्राम: 30 जून 2023 – दिनांक 30.06.2023 को गुरुग्राम पुलिस के साईबर ट्रेनिंग सेंटर लैब में पुलिस आयुक्त महोदया, गुरुग्राम के नेतृत्व में साईबर अपराधों से निपटने और उनसे जुड़ी समस्याओं का समाधान करने के लिए अनुसंधान अधिकारियों के लिए दो दिवसीय वर्कशॉप/विशेष ट्रेनिंग का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी अध्यक्षता नार्थ ईस्टर्न पुलिस अकादमी की सुप्रीटेंडेंट सास्वती नाथ व असिस्टेंट डायरेक्टर श्री अर्जुन छेत्री (आई.टी. विशेषज्ञ) के द्वारा की जा रही है। इस विशेष ट्रेनिंग/वर्कशॉप में शामिल गुरुग्राम पुलिस के साईबर अपराध अनुसन्धानकर्ताओं को नार्थ ईस्टर्न पुलिस अकादमी के डायरेक्टर और सुप्रीटेंडेंट द्वारा साईबर अपराध से निपटने के लिए विभिन्न तकनीकी स्त्रोतों के माध्यम से जैसे: सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी एकत्रित करना/सर्च इंजन/लोकेशन/डोमेन संबंधी जानकारी हासिल करना/आईपी ऐड्रेस सम्बन्धित विस्तारपूर्वक जानकारी हासिल करना इत्यादि के बारे में बताया गया, ताकि शिकायतों की जांच/अनुसंधान के दौरान आने वाली चुनौतियों से पुलिस आसानी से निपट सके तथा साईबर ठगों को पकड़ कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा सके। इस विशेष ट्रेनिंग/वर्कशॉप को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य साईबर अपराधों की जांच को कुशल बनाने के साथ फोरेंसिक कंप्यूटर और डिजिटल स्टोरेज उपकरणों में पाए जाने वाले कानूनी साक्ष्य/डेटा को सुरक्षित व एकत्रित करना है, तथा डिजिटल और मल्टीमीडिया साक्ष्य फोरेंसिक कार्यों को सटीक तरीके से संचालित करने के लिए गुणवत्ता में सुधार और समान प्रक्रियाओं को लागू करने के लिए एसओपी से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराना है, जिनको आधार बनाकर पुलिस अपराधियों को काबू कर सके और उन्हें सजा दिलाने के लिए पुख्ता साक्ष्य माननीय अदालत के सम्मुख पेश सके। इस कार्यशाला/वर्कशॉप में श्री सिद्धान्त जैन IPS पुलिस उपायुक्त दक्षिण, श्री विजय प्रताप सिंह IPS पुलिस उपायुक्त क्राइम, श्री विपिन अहलावत ACP Cyber, श्री वरुण दहिया ACP Crime, श्री विकास कौशिक ACP DLF, श्री शिव अर्चन ACP व गुरुग्राम के साईबर अपराध थानों के प्रभारी/अनुसन्धान अधिकारी, क्राइम यूनिटों के प्रभारी, साइबर हेल्प डेस्क कर्मचारियों के अतिरिक्त अन्य पुलिस कर्मी भी सम्मिलित हुए। Post navigation 404 यूनिट का विशाल रक्तदान शिविर हुआ आयोजित गुरुग्राम पुलिस ने ‘हौसला बुलंद’ साइकिल रैली का आयोजन किया