शनिवार व रविवार को विभिन्न क्षेत्रों में लगाए जाएंगे प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार कैंप

– नगर निगम गुरूग्राम द्वारा कैंप लगाने का शेड्यूल किया गया जारी

गुरूग्राम, 29 जून। शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में शनिवार 1 जुलाई व रविवार 2 जुलाई को प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार कैंपों का आयोजन किया जाएगा। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा इसके लिए शेड्यूल तैयार कर लिया गया है।

जोन-1 क्षेत्र : जारी शैड्यूल के अनुसार शनिवार 1 जुलाई को गीता भवन न्यू कॉलोनी, प्लॉट नंबर-511 पेस सिटी-2, नियर दौलताबाद फ्लाईओवर ब्लॉक-जी राजेन्द्रापार्क तथा एवीएल सोसायटी सैक्टर-36 में विशेष कैंप लगाए जाएंगे। इसी प्रकार, रविवार 2 जुलाई को निवर्तमान पार्षद कार्यालय हीरानगर, निवर्तमान पार्षद कार्यालय नेहरू लेन, कोरोना सोसायटी सैक्टर-37सी तथा इंडिया बुल्स सैंट्रम पार्क सैक्टर-103 में कैंप लगाकर डाटा सुधार कार्य किया जाएगा।

जोन-2 क्षेत्र : शनिवार, 1 जुलाई को एटीएस टूरमलिन सैक्टर-109, गुडग़ांव गेटवे सैक्टर-112, पालम विहार जी ब्लॉक, सिद्धेश्वर स्कूल गुरूद्वारा रोड़ तथा सैक्टर-21 मार्केट में प्रॉपर्टी टैक्स कैंप लगेंगे। रविवार, 2 जुलाई को धर्मशाला सैक्टर-17ए, पार्कव्यू पालम विहार, पटवार भवन के सामने सैक्टर-15, क्लब हाऊस सूर्या विहार डूंडाहेड़ा तथा रैन बसेरा भीमनगर में प्रॉपर्टी टैक्स कैंप लगेंगे।

जोन-3 क्षेत्र : शनिवार, 1 जुलाई को द अरालियाज डीएलएफ फेज-5, वैलीव्यू एस्टेट ग्वालपहाड़ी, डीएलएफ आईकॉन सैक्टर-43, सामुदायिक केन्द्र सैक्टर-45 तथा रविवार, 2 जुलाई को हेरीटेज सिटी एमजी रोड़, निवर्तमान डिप्टी मेयर कार्यालय डीएलएफ फेज-4, निवर्तमान पार्षद कार्यालय सुशांत लोक-1, निवर्तमान पार्षद कार्यालय सैक्टर-55 में प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार कैंपों का आयोजन किया जाएगा।

जोन-4 क्षेत्र : एम3एम अर्बन सैक्टर-67, टाईम रेजिडैंसी सैक्टर-63, विपुल वल्र्ड सैक्टर-48, एम3एम मर्लिन सैक्टर-67, बैस्टैक पार्क व्यू स्पा नैक्सट सैक्टर-67 में शनिवार 1 जुलाई को प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार कैंप लगेेंगे। इसी प्रकार रविवार, 2 जुलाई को दा क्लोज साऊथ निरवाना सैक्टर-50, टाटा प्रिमैंती सैक्टर-72, दा सिटीजन सैक्टर-51, टाटा रायसीना सैक्टर-59 तथा पाल्म ड्राईव सैक्टर-66 में विशेष कैंप लगाकर प्रॉपर्टी टैक्स डाटा में सुधार संबंधी कार्य किए जाएंगे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!