-कमलेश भारतीय आज तक थियेटर ही किया है , थियेटर ही जिया है और आगे भी थियेटर ही करता रहूंगा ! यह कहना है प्रसिद्ध रंगकर्मी युवराज शर्मा का जो शुरू में तो यमुनानगर में पढ़े लिखे, थियेटर से जुड़े और आजकल गुरुग्राम में बस गये हैं । वैसे इनका जन्म रोहतक में हुआ , इनके पिता कृष्णमूर्ति शर्मा वहीं आई टी आई में पोस्टिड थे । फिर वे यमुनानगर ट्रांस्फर हुए तो वहीं बस गये । मां राज कौशल्या स्कूल टीचर थीं । यमुनानगर के एम एल एन काॅलेज से ग्रेजुएशन की । -कैसे लगा यह थियेटर का शौक ?-एम एल एन काॅलेज में हमारे प्राध्यापक थे कंवल नयन कपूर जिन्होंने मेरी प्रतिभा को पहचाना और थियेटर में ले लिया । इसके बाद उन्हीं के सुझाव से मैं पंजाब विश्वविद्यालय के थियेटर डिपार्टमेंट से एक साल का डिप्लोमा करने चला गया । वहां बलवंत गार्गी थियेटर विभाग के निर्देशक थे और मेरे पहले प्रोफ़ेशनल ड्रामा टीचर । -इसके आगे कहां ?वहां से दिल्ली एन एस डी में सन् 1976 से 1979 तक रहा । फिर रंगमंडल में भी । लगभग 1986 तक दिल्ली में ही थियेटर किया । और देश विदेश में जाकर नाटकों में अभिनय प्रदर्शन किया। -काॅलेज के दिनों में कौन से नाटक किये ?-शुतुरमुर्ग और नीली आंखें बाकि इतिहास ! चंडीगढ़ में बलवंत गार्गी के निर्देशन में मिर्जा साहिबां और एम के रैना के निर्देशन में इससे का नाटक घोस्ट किया। -मम्मी पापा ने रोका नहीं ?-बिल्कुल रोका । पापा आईटीआई में थे तो यह कहते थे कि स्टैनोग्राफर का कोर्स करने सरकारी नौकरी कर लूं लेकिन मैंने वह कोर्स नहीं किया । -शादी और परिवार के बारे में ?-पत्नी शशि युवराज भी एन एस डी से हैं और मूल रूप से कश्मीरी हैं । एन एस डी में मेरी सीनियर हैं तीन साल । तब तो नहीं लेकिन जब दोबारा सन् 1982 में एशियाड में मिले तो बात बन गयी । हमने शादी कर ली । अब एक बेटा है जो फोटोग्राफर और संगीतकार है । -क्या थियेटर से रोगी रोटी चल गयी ?-हां ! मेरी तो चल गयी । कभी खाली नहीं रहा । दिल्ली के बड़े बड़े स्कूलों में थियेटर सिखाता रहा तीस पैंतीस साल ! -किसी धारावाहिक में काम किया ?-जगदीश चंद्र के उपन्यास कबहूं न छाड़े खेत पर आधारित ” ज़मीन ” धारावाहिक में जिसे एम के रैना ने निर्देशित किया । दूसरा गुरबीर ग्रेवाल के निर्देशन में सीरियल ” बसेरा ” में ! -आगे क्या इरादा है ?-आज तक थियेटर ही किया है और आगे भी थियेटर ही करना है ! हमारी शुभकामनायें युवराज शर्मा को । आप इस नम्बर पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं -9810464532 Post navigation हरियाणा में गूज रहा उचाना का गाना आम आदमी पार्टी का सीईटी पास अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में मौका देने और बेरोजगारी को लेकर हल्ला बोल प्रदर्शन