सीईटी पास सभी अभ्यर्थियों को शीघ्र मौका दे खट्टर सरकार : आम आदमी पार्टी 29 जून को प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता जी के नेतृत्व में जबरदस्त रोष प्रदर्शन किया जाएगा : माईकल सैनी (आप) गुरुग्राम 28/6/2023 प्रदेश में सरकारी नौकरीयों के 1 लाख 80 हजार खाली पदों के लिए सीईटी परीक्षा पास करने वाले 3 लाख 57 हजार युवाओं को नोकरियाँ मिलने की अभी भी कोई संभावना नजर नहीं आ रही हरियाणा सरकार द्वारा बार-बार परीक्षाएँ रद्द करने और परिणामों को रोक देने की वजह से प्रदेश का युवा अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है और आक्रोशित है इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने गुरुग्राम डीसी साहब को ज्ञापन सौंपा जिसमें पदों की संख्या के चार गुना अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए आमंत्रित करना ही व्यवहारिक रूप से और कानूनी रूप से भी गलत है आम आदमी पार्टी मांग है कि सभी खाली पदों को तुरंत भरा जाए और सभी सीईटी पास अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने का शीघ्र मौका दिया जाए ! माईकल सैनी आम आदमी पार्टी मीडिया इंचार्ज के अनुसार प्रदेश में बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं की संख्या करीबन पच्चीस लाख है जिसमें 19 लाख 22 हजार बेरोजगारों की उम्र बीस से चौबीस साल है , हर तीन स्नातक डिग्री होल्डर्स में से एक स्नातक बेरोजगार है , युवा बेरोजगारी के कारण अपराध और नशे की दलदल में फंस रहे हैं जो स्तिथि किसी भी प्रदेश के लिए बेहद खतरनाक है ! माईकल सैनी ने बताया कि हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन और हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की खामियों और उनमें फैले भ्रष्टाचार के कारण बार-बार परीक्षाए कराई जा रही हैं जिनके परीक्षा केंद्र भी कोसों दूर होने और ना के बराबर सुविधाओं से जूझते हुए तमाम परेशानीयों को झेलकर भी परीक्षा दी जाती रही मगर उनके पेपर लीक तो कभी और बहाने लगाकर परिणामों को रोका गया जिससे आहत होकर युवा अदालत की शरण में जाने को मजबूर हो रहे और सरकार उनकी परेशानियों को हल करने की बजाय चुनावी रैलियां करने में व्यस्त है जो दुर्भाग्यपूर्ण है । आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन सौंप हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मांग की है कि तुरंत युवाओं को रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर उपलब्ध कराएं और सभो एक लाख 80 हजार पदों पर नोकरी के लिए तुरंत आवेदन मांगे जाएं , ज्ञापन देते समय प्रदेश ओबीसी सेल के अध्यक्ष धीरज यादव , महिला जिला अध्यक्ष सुशीला कटारिया, मीडिया प्रभारी माईकल सैनी, उपाध्यक्ष अंजलि राही, जिला युवा अध्यक्ष नितिन बत्रा , श्यामलाल, कल्लुसिंह, नीरज (चंदू) सतपाल (गडोली) धनराज बंसल, नरेंद्र जांगड़ा, प्रताप कदम, प्रेम यादव उपस्थित रहे जिन्होंने कहा कि या तो हरियाणा सरकार बेरोजगारों को रोजगार दे अन्यथा आम आदमी पार्टी प्रदेश के युवाओं के साथ सड़कों पर उतरने के लिए तैयार है इसी कड़ी में 29 जून की सुबह प्रदेश अध्यक्ष श्री सुशील गुप्ता के नेतृत्व में एक जबरदस्त रोष प्रदर्शन किया जाएगा । Post navigation किसानों को लूट रही खट्टर सरकार : डॉ. सुशील गुप्ता लोक देवताओं के रूप में होना चाहिए शहीदों का पूजन: ओम प्रकाश धनखड़