– नगर निगम गुरूग्राम द्वारा 91 लाख रूपए की लागत से उमंग भारद्वाज चौक से एचपी पैट्रोल पंप तक सडक़ का किया जाएगा निर्माण
– उमंग भारद्वाज चौक से गाड़ौली पुलिया तक 1.91 करोड़ की लागत से बनेगी ड्रेन
– उमंग भारद्वाज चौक से बादशाहपुर ड्रेन तक सीवर लाईन डालने के लिए खर्च होंगे 1.52 करोड़ रूपए
– सूरत नगर, बसई व धनवापुर में सीवरेज सफाई के लिए भी 52 लाख रूपए की लागत से किया जाएगा कार्य

गुरूग्राम, 24 जून। बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद द्वारा शनिवार को गुरूग्राम में करोड़ों रूपए के विकास कार्यों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। ये सभी कार्य नगर निगम गुरूग्राम द्वारा किए जाएंगे। कादीपुर तथा धनवापुर में आयोजित किए गए कार्यक्रमों में पहुंचने पर स्थानीय नागरिकों ने विधायक का जोरदार स्वागत भी किया।

शनिवार को विधायक ने जिन विकास कार्यों के निर्माण का शुभारंभ किया उनमें मुख्य रूप से उमंग भारद्वाज चौक से एचपी पैट्रोल पंप तक टूटी सडक़ का निर्माण, उमंग भारद्वाज चौक से गाड़ौली पुलिया तक स्ट्रॉम वाटर डे्रेन तथा उमंग भारद्वाज चौक से बादशाहपुर ड्रेन तक सीवरेज लाईन का निर्माण शामिल है। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा इन कार्यों पर क्रमश: 91 लाख रूपए, 1.91 करोड़ रूपए तथा 1.52 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। इनके अलावा, 52 लाख रूपए की लागत से सूरत नगर, बसई व धनवापुर में सीवरेज सफाई का कार्य किया जाएगा।

इस मौके पर डा.रामसिंह चौहान, दिलबाग दहिया, अनिल शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, दिनेश दहिया, उमाशंकर गुप्ता, अवध कुमार गुप्ता, श्रीभगवान दहिया, सुधीर भदौरिया, महिपाल सेन, आरपी यादव, मदनलाल यादव, मनीष शर्मा, आकाश, काली रमना, श्रीपाल शर्मा, श्याम सुंदर यादव, हरीओम प्रधान, रणधीर अत्री, महावीर यादव, सतपाल गुलिया, उदयवीर अंजना, निवर्तमान पार्षद धर्मबीर, प्रहलाद लोहचब, ईश्वर, सतीश कुमार, सुनील गिल, मीरा देवी, मंजू यादव, दिनेश दहिया, विशाल कटारिया, भूषण कटारिया, सुखवीर यादव व रमेश शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

error: Content is protected !!